जरार में व्यापारी और परिवार की महिलाओं को पीटा, दुकान में तोड़फोड़

बाह। कस्बा जरार में जमीन के मामले को लेकर कुछ दबंगों ने एक व्यापारी और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की। महिलाओं को भी नहीं बख्शा। कई लोगों को चोटें आई हैं। यही नहीं, व्यापारी की दुकान में तोड़फोड़ भी की गई और सामान बाहर फेंक दिया गया।

Oct 16, 2024 - 22:22
 0  16
जरार में व्यापारी और परिवार की महिलाओं को पीटा, दुकान में तोड़फोड़
जरार के पीड़ित व्यापारी परिवार की महिलाएं, जिनसे कुछ दबंग ने मारपीट की।

राजीव गुप्ता पुत्र राम प्रकाश गुप्ता निवासी केनरा बैंक के पास कस्बा जरार ने पुलिस से शिकायत की है कि बुधवार को रोजाना की भांति वह अपनी बर्तन की दुकान को खोलकर सफाई कर रहा था। तभी विपक्षी दबंग राम हरि, कृष्ण हरि, कान्हा निवासी कस्बा जरार एवं रामौतार निवासी फरेरा एक कार से लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर उसकी दुकान पर आ गए। दुकान में घुसकर गालीगलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। सीसीटीवी कैमरा और  डीवीआर तोड़ दिए। दुकान की गोलक में रखे रुपए निकलने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने व्यापारी  के साथ मारपीट शुरू कर दी। आवाज सुनकर वृद्ध मां रूकमणि देवी और भाभी रेखा देवी एवं पत्नी पूजा देवी आ गई। उन्होंने व्यापारी राजू गुप्ता को बचाने का प्रयास किया,  जिस पर उक्त लोगों ने महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट की, जिससे वे सभी घायल हो गए। हमलावरों ने दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया। 

इस बीच कस्बा के लोग एकत्रित हो गए। उन्हें देखकर आरोपी दुकान का सामान लेकर भागने लगे। परिवार को एलानिया धमकी दी कि आज तो बच गया, मौका मिलते ही परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा। 

पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोग भूमाफिया और गुंडा किस्म के लोग हैं, जिनसे उन्हें जान माल का खतरा है। उनके साथ 10 करीब अज्ञात लोग भी थे।व्यापारी और उसके परिवार के साथ मारपीट के मामले सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। 

पीड़ित व्यापारी और उसके परिवार के साथ हुई मारपीट को लेकर भारी संख्या में व्यापारी एकत्रित होकर थाना बाह पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया।आरोपियों के खिलाफ ज्ञापन प्रार्थना पत्र देकर का कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

पुलिस ने व्यापारी और उसके परिवार के घायल लोगों का मेडिकल कराकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं कस्बा के कुछ लोगों द्वारा मामला ज़मीनी विवाद बताया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

गाय से टकराई बाइक, दो घायल

बाह। कस्बा बाह में एचडीएफसी बैंक के पास बाइक के सामने एक गाय के आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक युवक और एक महिला घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को संभाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक 34 वर्षीय शेखर गांव भानपुरा का निवासी है और अपनी दादी लालकिशन को लेकर बाइक से कहीं जा रहा था।

अधेड़ पर कुल्हाड़ी से हमला, गंभीर घायल 


बाह। थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव मझटीला में खेत पर सो रहे एक अधेड़ पर  कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिवार के लोगों द्वारा इलाज के लिए आगरा ने भर्ती कराया गया है।
कुल्हाड़ी के वार से घायल व्यक्ति लाल सिंह 56 वर्ष पुत्र गुलजारी लाल निवासी गांव मझटीला है। रात में खेत पर सोते समय उस पर हमला हुआ। सुबह परिजनों के खेत पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने घटना के पीछे रंजिश की आशंका जताई है।


पिढौरा पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार


पिनाहट। पिढौरा पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पिढौरा थाने में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में वांछित चार आरोपियों के खिलाफ फतेहाबाद न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने पर बुधवार को पुलिस ने  आरोपी रामनरेश पुत्र भगवान सिंह, केदार पुत्र भगवान सिंह निवासीगण चंडीगढ़ शाला और दूसरे मामले में वांछित कैलाश पुत्र श्याम सुंदर, धर्मेंद्र पुत्र कैलाश निवासीगण गांव गरकटू थाना पिढौरा को धर दबोचा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor