वृंदावन के पर्यटक केंद्र पर खड़ी बस धू धू कर जली, एक दिव्यांग वृद्ध यात्री जलकर मरा
वृंदावन। प्रयागराज महाकुंभ में जाने से पहले वृंदावन दर्शन को पहुंचे तेलंगाना के 50 सदस्यीय दल की वृंदावन पर्यटक केंद्र पर खड़ी बस में आग लग गई। आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस में बैठे दिव्यांग वृद्ध की जलकर मौत हो गई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। बस में आग लगते ही पर्यटक केंद्र पर अफरा तफ़री मच गई। एक घंटे की कड़ी मशक़्क़त के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर क़ाबू पाया।
बस तेलंगाना से 50 यात्रियों के दल को लेकर प्रयागराज कुंभ में जाने के लिए निकली थी। प्रयागराज पहुंचने से पहले दल के सदस्य वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचे। बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ा करने के बाद यात्री दर्शन करने चले गए। जबकि ड्राइवर,परिचालक और एक दिव्यांग वृद्ध यात्री बस में रह गए। साथ चल रहे खाना बनाने वाले दल के लौटने से पहले खाने की तैयारी में जुट गए। उन्होंने बस के नजदीक ही खाना बनाना शुरू कर दिया।
लोगों का कहना है कि बस के पास बन रहे खाने की वजह से आग लगी है, जबकि कुछ का कहना है कि बस में किसी यात्री ने सिगरेट पी और जल्दबाजी में जलती हुई सिगरेट सीट पर छोड़कर चला गया, जिसकी वजह से बस में आग लग गई और धूं धूं कर जल उठी।
पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी बस में आग लगते देख वहां अफरा तफरी मच गई। लोग इधर से उधर बचाव के लिए भागने लगे। आनन फ़ानन में पर्यटक सुविधा केंद्र पर लगे फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हो गए। इस बीच सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
जब दमकल कर्मियों को बस के यात्रियों ने बताया कि बस में इनके एक दिव्यांग बुजुर्ग बैठे थे, तो वहां खलबली मच गई। दमकल की टीम जली बस में बुजुर्ग यात्री की तलाश में जुट गई। दमकल कर्मियों ने बस हादसे में जलकर मरे बुजुर्ग का शव बस से बरामद कर लिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
What's Your Reaction?