साउथ बाईपास पर बस-मैक्स की भिड़ंत, दो मरे, बीस घायल
आगरा। दक्षिणी बाईपास पर बीती रात एक बस द्वारा पिकअप में टक्कर मार दिए जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि बीस लोग घायल हो गए।
आगरा-दिल्ली राजमार्ग को आगरा-ग्वालियर हाईवे से जोड़ने वाले दक्षिणी बाईपास पर यह हादसा अछनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मगुर्रा के पास रात एक बजे के आसपास हुआ। एक फैक्ट्री में काम कर पिकअप वाहन से लौटते मजदूरों की गाड़ी को एक यात्री बस ने मगूर्रा के पास टक्कर मार दी।
यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ। मैक्स पिकअप में सवार होकर लौट रहे मजदूर जूता फैक्ट्री में काम करते हैं। ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे कि रास्ते में यात्री बस की टक्कर में घायल हो गए। मृतकों में अछनेरा का मनोज और एक अन्य है।
दुर्घटना की वजह से बस में सवार यात्री भी परेशान हो गए क्योंक कड़ाके की ठंड में उन्हें खुले में खड़े रहना पड़ा। एक्सीडेंट में बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल पर कुछ समय के लिए जाम भी लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू कराया।
What's Your Reaction?