साउथ बाईपास पर बस-मैक्स की भिड़ंत, दो मरे, बीस घायल

आगरा। दक्षिणी बाईपास पर बीती रात एक बस द्वारा पिकअप में टक्कर मार दिए जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि बीस लोग घायल हो गए।

Jan 19, 2025 - 10:13
 0
साउथ बाईपास पर बस-मैक्स की भिड़ंत, दो मरे, बीस घायल
साउथ बाईपास पर शनिवार-रविवार की रात हुए हादसे के मौके पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहन। दूसरे चित्र में बस का क्षतिग्रस्त अगला हिस्सा।

-घने कोहरे में हुआ हादसा, फैक्ट्री से काम कर मैक्स पिकअप से लौट रहे थे श्रमिक

आगरा-दिल्ली राजमार्ग को आगरा-ग्वालियर हाईवे से जोड़ने वाले दक्षिणी बाईपास पर यह हादसा अछनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मगुर्रा के पास रात एक बजे के आसपास हुआ। एक फैक्ट्री में काम कर पिकअप वाहन से लौटते मजदूरों की गाड़ी को एक यात्री बस ने मगूर्रा के पास टक्कर मार दी।

एक्सीडेंट की आवाज सुनकर साउथ बाईपास से गुजरती अन्य गाड़ियां रुक गईं। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पिकअप में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। सूचना पाकर कुकथला चौकी की पुलिस भी आ गई थी और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया।

यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ। मैक्स पिकअप में सवार होकर लौट रहे मजदूर जूता फैक्ट्री में काम करते हैं। ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे कि रास्ते में यात्री बस की टक्कर में घायल हो गए। मृतकों में अछनेरा का मनोज और एक अन्य है।

दुर्घटना की वजह से बस में सवार यात्री भी परेशान हो गए क्योंक कड़ाके की ठंड में उन्हें खुले में खड़े रहना पड़ा। एक्सीडेंट में बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल पर कुछ समय के लिए जाम भी लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू कराया।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor