अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 20 मरे, 22 घायल
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई। यात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने से यह हादसा हुआ।
बस में 42 यात्री सवार थे, जिसमें से 20 लोगों की अब तक मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। जिस खाई में यह बस गिरी, वह बहुत गहरी है। नीचे नदी बहती है।
बस में सवार सभी यात्री उत्तराखंड के ही बताए जा रहे हैं जो रामनगर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। माना जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग एक ही परिवार और नजदीकी रिश्तेदार हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले आसपास के लोग राहत कार्य में जुट चुके थे। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव और राहत कार्य शुरू किया।
दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे घायलों को निकालकर पहले रामनगर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर घायलों को यहां से एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की गई है।
सभी गायों को रामनगर की अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पर भेजा जा रहा है।
यह हादसा जिस समय हुआ वह अल्मोड़ा और पौड़ी जिले के बॉर्डर का इलाका है और रामनगर कस्बे के नजदीक है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों से संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री राहत कार्य की भी निगरानी कर रहे हैं।
What's Your Reaction?