दबंगों ने पंचायत अधिकारी को पीट डाला, सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए
आगरा। थाना इरादतनगर क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर में दबंगों ने आज दोपहर ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी। उनके हाथ में लगे सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। ग्राम पंचायत अधिकारी ने इस मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-ग्राम पंचायत अधिकारी निर्माण कार्य तोड़े जाने की सूचना पर पहुंचे थे गांव
ग्राम पंचायत अधिकारी मदन कुमार ने बताया कि वह आज दोपहर करीब 1.30 बजे ग्राम मुबारकपुर में मंदिर के पास चल रहे नाली निर्माण को नीरज उर्फ बंटी और उनके पिता दीवान सहित चार-पांच लोगों द्वारा तोड़े जाने की सूचना पर गांव पहुंचे। वह लोगों से नाली निर्माण तोड़े जाने के बारे में पूछताछ कर रहे थे, तभी नीरज उर्फ बंटी तथा दीवान सिंह सहित चार-पांच लोगों ने गालीगलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी।
हमलावरों ने उनके हाथ में लगे दस्तावेज भी फाड़ डाले। ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया घटना के समय मौके पर मजदूर व मिस्त्री निर्माण कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके साथ गढ़ी उसरा के ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार और सामग्री सप्लायर हरिओम भी मौके पर थे।
What's Your Reaction?