सपा सांसद बर्क के मकान पर चलेगा बुलडोजर

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तहसील प्रशासन ने उनको निर्माणाधीन मकान के संदर्भ में नोटिस जारी किया है। आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए आवास का निर्माण हो रहा था। सांसद को भेजी नोटिस में कहा गया है कि वैध नक्शा पास कराए बिना निर्माण नहीं कर सकते। इस नोटिस का जवाब देने के लिए सांसद को समय दिया गया है। सपा सांसद जियाउर्र रहमान बर्क का निर्माणाधीन मकान नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में बन रहा था।

Dec 12, 2024 - 12:27
 0
सपा सांसद बर्क के मकान पर चलेगा बुलडोजर

बर्क को नोटिस ऐसे समय में दी गई है जब एक दिन पहले बुधवार को ही संभल में बुलडोजर गरजा था और सांसद ने इसका विरोध किया था। बुधवार को डीएम और एसपी ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के पास पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया था।

संभल डीएम और एसपी की मौजूदगी में सपा सांसद के इलाके में बिजली के एक पोल को अवैध तरीके से कब्जाने पर बुलडोजर एक्शन भी लिया गया। नखासा थाना इलाके के दीपा सराय चौक पर एक बिजली के खंबे को दुकान के अंदर अवैध रूप के कब्जा कर लिया गया था, जिसे प्रशासन के निर्देश पर बुलडोजर एक्शन के जरिए कब्जामुक्त कराया गया था।

 

वहीं मौके पर मौजूद डीएम संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि यहां पर एक कूप (कुआ) है जिसे बंद करवा दिया गया था। उसे खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरा अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण में मेरे और कप्तान साहब के द्वारा दबिश दी जा रही है। इसी संबंध में हम यहां पर आए हैं। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना ट्रांसफार्मर सही जगह स्थापित करे ईओ और बिजली विभाग को बोला गया है कि दोनों की जगह पर जो अवैध कब्जा किया गया है, उसे हटाया जाए।

बुधवार को बुलडोजर एक्शन पर संभल सांसद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था- सम्भल से एक तल्ख हकीकत सामने आ रही है। पाँच मुसलमानों की जान लेने के बाद भी मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है। मुतास्सिरीन को इंसाफ़ दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है और उन पर बेबुनियाद इल्ज़ामात लगाए जा रहे हैं और उन्हें जिस्मानी और ज़ेहनी अज़ीयत दी जा रही है।

 

सांसद ने कहा था कि इस ज़ुल्म का शिकार सिर्फ मर्द ही नहीं बल्कि औरतें और यहां तक कि बच्चे भी हो रहे हैं, जिसकी वजह से पूरे ख़ानदान बेबस और ख़ौफ़ज़दा हैं। यह ज़ुल्म एक हौलनाक तस्वीर पेश करता है। मासूम लोगों को कुसूरवार ठहराया जा रहा और उन्हें सज़ा दी जा रही है।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow