रेरा का बकाया न चुकाने पर बिल्डर हिरासत में
आगरा। मकान देने के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई को डकारने वाले बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल को सदर तहसील की टीम ने हिरासत में ले लिया है। रेरा ने बिल्डर पर 33 करोड़ रुपये का बकाया निकाल रखा है, जिसे वह जमा नहीं करा रहा था। रेरा और राजस्व विभाग वसूली के लिए कई बार नोटिस भी दे चुका था पर बिल्डर उनका जवाब भी नहीं दे रहा था।
राजस्व विभाग बिल्डर शैलेंद्र पर बकाया जमा कराने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए था। इधर रेरा की ओर से राजस्व विभाग को बकाया धनराशि वसूलने के लिए पत्राचार किया जा रहा था।
तहसीलदार ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद बिल्डर की ओर से कोई जबाव नहीं मिल रहा था। रेरा ने अपनी तरफ से कई बार नोटिस दिया, लेकिन शैलेंद्र अग्रवाल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। न ही बकाया धनराशि जमा की।
अंततः सदर तहसील की राजस्व टीम ने शैलेंद्र अग्रवाल को बुधवार को हिरासत में ले लिया। उनसे बकाया राशि वसूलने के प्रयास चल रहे हैं।
What's Your Reaction?