बसपा ने दिखाई ताकत, कलक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन  

आगरा। गृह मंत्री अमित शाह के संसद में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर दिए बयान को लेकर विपक्ष की लड़ाई अब संसद से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गई है। आज बसपा ने अमित शाह के बयान के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की  भीड़ में डीएम की गाड़ी फंस गई, उन्हें गाड़ी से उतरकर पैदल अपने कार्यालय जाना पड़ा।

Dec 24, 2024 - 14:03
 0
बसपा ने दिखाई ताकत, कलक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन   
जिला मुख्यालय पर बसपा द्वारा मंगलवार को किए गए प्रदर्शन की एक झलक।  

-गृह मंत्री अमित शाह के बयान के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरी बसपा डीएम को अपने ऑफिस पैदल जाना पड़ा 

 

गृह मंत्री के बयान को लेकर बसपा प्रमुख मायावती के आव्हान पर आज बसपा के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में बसपाई नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। वे नारे लगा रहे थे बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दो। बसपा नेताओं ने कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

 

लंबे समय बाद बसपा ने सड़कों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं की भीड़ दर्शा रही थी कि अभी भी पार्टी का जनाधार बरकरार है। प्रदर्शनकारियों की भीड़ में अपने कार्यालय पहुंचे डीएम की गाड़ी फंस गई। सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी को निकालने की कोशिश की पर वे सफल नहीं हो पाए। तब डीएम गाड़ी से उतरकर पैदल ही अपने कार्यालय की ओर चल दिए। बसपा के प्रदर्शन के चलते कलक्ट्रेट के आसपास जाम के हालात बन गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor