भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बसपा पार्षदों ने घेरा नगरायुक्त आवास, बाहर नहीं आए

आगरा। बहुजन समाज पार्टी के पार्षदों ने आज नगर निगम में अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर आयुक्त कैंप कार्यालय पर धरना दिया। पार्षद सुनील शर्मा ने बताया कि अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं मिलते हैं, जिससे पार्षद अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनहित में कार्य नहीं कर पाते हैं। पार्षदों का यह भी आरोप था कि अधिकारी उनके फोन नहीं उठाते।

Feb 3, 2025 - 18:30
 0
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बसपा पार्षदों ने घेरा नगरायुक्त आवास, बाहर नहीं आए
नगर आयुक्त आवास के गेट पर सोमवार को धऱना देते बहुजन समाज पार्टी के पार्षद।

बसपा पार्षदों का कहना था कि नगर निगम में भ्रष्टाचार की भरमार है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। सफाई मित्रों की भर्ती में भी पारदर्शिता नहीं है। अधिकारी जवाब देने से भागते हैं और पूरी मनमानी चल रही है।
पार्षदों ने बताया कि नगर निगम बेंडिंग जॉन के अंतर्गत बनी दुकानों के आवंटन की जिम्मेदारी फिर से परियोजना अधिकारी डूडा को दे दी गई है, जिनके द्वारा पहले भी इन दुकानों के फर्जी आवंटन का प्रयास किया गया था। इस मामले में नगर आयुक्त ने एक जांच करवाई थी, लेकिन उस जांच की रिपोर्ट फाइल से ही गायब कर दी गई।
पार्षदों ने कहा कि परियोजना अधिकारी डूडा प्रधानमंत्री आवासों का निरस्तीकरण एवं आवंटन बिना किसी कमेटी के अपनी मनमर्जी से कर रहे हैं। इन बातों का जवाब देने के लिए भी कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा है।
इस धरने में बसपा पार्षद दल के नेता यशपाल सिंह की अध्यक्षता में लगभग सभी पार्षद उपस्थित रहे। उन्होंने नगर आयुक्त से मिलने का प्रयास किया, लेकिन वह बाहर नहीं आए। इसके बाद, पार्षद लगभग 3 घंटे तक नगर आयुक्त कैंप कार्यालय के सामने बैठे रहे।
इस धरने में शामिल पार्षदों में यशपाल सिंह, सुनील शर्मा, सुरेश कुशवाहा, बंटी माहौर, कप्तान सिंह, सोहेल कुरैशी, शेर सिंह, रेखा भास्कर, शिव सिंह, श्रीकांत, प्रवीण, चौधरी राधेलाल, रविंदर, नदीम, किशन भास्कर आदि उपस्थित रहे।