बसपा और चंद्रशेखर आजाद ने करहल से प्रत्याशी उतार कर बढ़ाई अखिलेश की टेंशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने करहल सीट पर अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा ने अवनीश कुमार शाक्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं विश्व प्रताप सिंह को आजाद समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। करहल की सीट सपा की पारंपरिक सीट मानी जाती है। लेकिन इन दोनों दलों के मैदान में आ जाने सपा प्रमुख की टेंशन बढ़ गई है।

Oct 19, 2024 - 15:09
 0  74
बसपा और चंद्रशेखर आजाद ने करहल से प्रत्याशी उतार कर बढ़ाई अखिलेश की टेंशन

 

बसपा प्रत्याशी अवनीश कुमार शाक्य लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे थे, वहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर तेज प्रताप यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद करहल विधानसभा सीट खाली हुई थी और अब इस सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होगा।

मैनपुरी की करहल सीट को सपा का गढ़ माना जाता है और यहां पर सपा का ज्यादातर कब्जा रहा है। इस सीट पर साल 1993 से सपा प्रत्याशियों की ही जीत हुई है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय मंत्री और आगरा से सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को बीजेपी ने उतारा था लेकिन इस सीट पर उनकी हार हुई थी। हालांकि इस बार बीजेपी ने करहल सीट के लिए पूरी तैयारी कर ली है लेकिन देखना है पार्टी किसे यहां पर टिकट देगी।

उत्तर प्रदेश की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें सीसामऊ, कटेहरी, करहल, कुंदरकी, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर और मीरापुर सीट शामिल है। इनमें से आठ सीटों पर उपचुनाव विधायकों के लोकसभा के लिए चुन लिए जाने की वजह से कराया जा रहा है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow