मंगेश यादव मामले में बृज लाल का अखिलेश यादव पर पलटवार

लखनऊ। सुल्तानपुर में सराफ के यहां डकैती में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के मामले को जातीय रंग देने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोप का भाजपा के राज्यसभा सदस्य और यूपी के पूर्व डीजीपी बृज लाल ने करारा जवाब दिया है।

Sep 8, 2024 - 15:14
 0  11
मंगेश यादव मामले में बृज लाल का अखिलेश यादव पर पलटवार


सपा मुखिया ने आरोप लगाया था कि सुल्तानपुर पुलिस ने मंगेश यादव को उसकी जाति पूछ कर गोली मारी है। सपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगेश यादव के घर जाकर उनके परिवारीजनों से भी  मुलाकात की थी।

इस मामले में आरोप प्रत्यारोप के बीच भाजपा के राज्यसभा सदस्य और यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अखिलेश यादव पर पलटवार करते सुने जा सकते हैं। एक्स पर सुधीर मिश्रा नाम के एक यूजर द्वारा शेयर किए इस वीडियो में बृज लाल ने कहा कि अखिलेश यादव को यह याद रखना चाहिए कि उनके शासनकाल में ही मथुरा के जवाहरबाग में एक एसपी और पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या की गई थी। 

बृजलाल ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को यह भी याद रखना चाहिए कि जवाहरबाग हत्याकांड को अंजाम देने वाला रामवृक्ष यादव था। उसे आपके ही परिवार के लोगों ने जवाहरबाग में बसाया था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने ही अपने शासनकाल में 14 आतंकियों पर से मुकदमा हटाने का प्रयास किया था लेकिन हाईकोर्ट की दखल के बाद उन्हें पीछे हटना पड़ा था। आप हमेशा से अपराधियों की राजनीति करते रहे हैं। आपके शासनकाल में प्रदेश में गुंडाराज था। कितने पुलिसकर्मियों को अपनी जान खोनी पड़ी थी। लेकिन यह योगी राज है और यहां पर किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाता, भले ही वह किसी भी जाति या धर्म का हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow