ब्रजरज उत्सव: मिश्र बंधुओं और नम्रता के भजनों पर झूमे श्रोता, आज शाम कैलाश खेर मचाएंगे धूम
मथुरा। ब्रजरज उत्सव में बीती रात भक्ति के स्वरों के साथ अदभुत आनंद की बरसात हुई। नम्रता सिंह के गीत और भजनों पर दर्शक झूम उठे। भक्ति की इस महफिल में जो भी पहुंचा, वहीं का होकर रह गया। हर किसी के कदम थिरकने लगे। ब्रज रज उत्सव में आज शाम कैलाश खेर के भजनों की धूम रहेगी।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में धौलीप्याऊ स्थित रेलवे मैदान पर ब्रजरज उत्सव का आयोजन चल रहा है। उत्सव के आठवें दिन मंगलवार को मिश्र बंधु की भजन संध्या हुई। भगवान श्रीकृष्ण की भूमि पर मिश्र बंधुओं ने मर्यादापुरुषोतम भगवान श्रीराम पर भी भजन प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।
उन्होंने राम-कृष्ण के साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं पर भी भजन प्रस्तुत करते हुए ब्रज रज उत्सव में समा बांध दिया। शुरुआत उन्होंने राधे के भजन से की, ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ तूने थाम लिया..., हमने आंगन नहीं बुहारा चंचल मन को नहीं संवारा कैसे आएंगे भगवान..., एक दिन भोले भंडारी बनके ब्रज आ गए हैं m..., चली जा रही है उमर धीरे धीरे पल-पल आठों पहर धीरे धीरे..., हल्के गाड़ी हांक मेरे राम गाड़ी वाले.., हमारे साथ श्री रघुनाथ जी.., जीवन खत्म हुआ तो जीने का ढंग आया.., है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें ये पता नहीं है,कोई बहुत प्यार करने वाला जिन्हें अभी मिला नहीं है... आदि भजनों पर लोगों ने मिश्रा बंधु के साथ जमकर स्वर मिलाए।
स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति में कन्हैया लाल चतुर्वेदी का ध्रुपद गायन व हवेली संगीत सराहनीय रहा। उभरती हुई गायिका के रूप में प्रसिद्धि पा रहीं नम्रता सिंह के भजन की प्रस्तुतियां लाजवाब थीं। जमकर तालिया गूंजती रहीं। उन्होंने हर तरफ हर जगह, हर कहीं पर.., जो प्रेम गली में आए नहीं.., दो नैना घनश्याम के कटीले है कटार से.., हे शिव शंभू.. स्वरचित भजन सहित अनेक प्रस्तुति दीं।
इसी मंच पर जेएसआर मधुकर ने जय राधे जय कृष्ण जय वृन्दावन, राधे किशोरी दया करो, ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, राना जी मैं तो गिरधर के धर, कहां छुपे कहां खड़े हो गोवर्धन धारी आदि सूफियाना भजनों की प्रस्तुति से माहौल में और चार चांद लगा दिए।
इस मौके पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह, एडीएम वित्त योगानंद पांडेय, डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, जिला पर्यटन अधिकारी एहतराम अली, पर्यटन सदस्य ठाकुर राजेंद्र सिंह, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के वित्ताधिकारी विनय सिंह, कोर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, डा. अनूप शर्मा आदि ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया।
What's Your Reaction?