एसीकॊन में चौथे दिन सर्जरी की सुविधाएं देहात तक पहुंचाने पर हुआ मंथन
आगरा। आगरा में चल रही एसीकॉन-2024 में शुक्रवार को कार्यशाला के चौथे दिन वेन्ट्रल हर्निया, डैमेज कंट्रोल सर्जरी, जनरल सर्दरी, ठॉक इन ट्रामास, कॉमन बाइल डक्ट स्टोन्स द ऑप्शन, इकॉनमिक चैलेन्जेस फेस्डइन द रूलर सर्जरी सेट अप जैसे विषयों पर देश-विदेश के जाने माने सर्जन्स ने चर्चा की।
एसीकॊन के चौथे दिन चर्चा इस बात पर ज्यादा केंद्रित रही कि सर्जरी की सुविधाएं शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्रों तक कैसे पहुंचें। इस पर बहुत व्यापक स्तर पर मंथन किया गया। कल इस कार्यशाला का समापन होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष एसके मिश्रा, सचिव अमित श्रीवास्तव, समीर कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।
ब्रज संस्कृति से भी रूबरू हो रहे सर्जन्स
आगरा। हर रोज कार्यशाला स्थल पर ब्रज की कला और संस्कृति के रंग भी बिखर रहे हैं। ब्रज के गीतों पर नृत्य और श्रीराधा व कृष्ण की भक्ति के सतरंगी रंगों में विभिन्न प्रांतों के व विदेशी सर्जन्स रंगे नजर आए। कुछ देर ठहर कर हर कोई श्रीराधा-कृष्ण के स्वरूपों के साथ फोटो खिंचा रहे हैं तो कुछ साथ में थिरक रहे हैं।
What's Your Reaction?