घर से दो किमी दूर मिला अपहृत बालक का शव
आगरा। रविवार को पुलिस और परिजन अपहृत बालक की तलाश करते रहे लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। आज सुबह मिला तो बालक का शव। घर से दो किलोमीटर दूर बंबा में उसका शव मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। मानो ऐसा लगा कि किसी ने पैरों तले जमीन खींच ली हो। मां बेहोश हो गई। चीख पुकार की आवाज से पूरा गांव गूंजने लगा। गांव का हर शख्स कह रहा है कि दो साल के मासूम की हत्या करने वाले के हाथ भी नहीं कांपे। सभी ने पुलिस से कहा है कि आरोपी जो हो उसे ऐसी सजा दी जाए जो अन्य अपराधियों के लिए नजीर बने। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को बरहन के अमानाबाद गांव से संजय का पांच वर्षीय पुत्र मन्नू घर के बाहर खेलता हुआ गायब हो गया था। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। थाना पुलिस के साथ एसओजी, सर्विलांस सेल और डॉग स्क्वायड ने बालक की तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार को बालक का शव उसके घर से दो किमी दूर एक बंबे में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों ने भी दौड़ लगा दी। शव देखने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने किसी प्रकार समझाने के बाद बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि आरोपी कोई भी हो ज्यादा दिन तक बच नहीं पाएगा।
What's Your Reaction?