बिहार में नाव पलटने से कई लोग लापता, तीन के शव मिले

पटना। बिहार के कटिहार जिले में आज सुबह एक बड़ा नाव हादसा हो गया। कटिहार के अमदाबाद में गंगा नदी में नाव डूबने से कई लोग डूब गए। नाव में कुल 17 लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। वहीं कई लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।

Jan 19, 2025 - 13:14
 0
बिहार में नाव पलटने से कई लोग लापता, तीन के शव मिले


चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है। सभी लोग दक्षिणी करिमुल्लापुर के मेघू घाट से नाव में सवार हुए थे और गद्दाई दियारा जा रहे थे। नाव हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस भी मौके पर पहुंची है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जमा हो गई है।

जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनमें 60 वर्षीय पवन कुमार, 70 वर्षीय सुधीर मंडल और एक साल का मासूम शामिल है। बाकी लापता लोगों को खोजने के लिए एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार और अंचल अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हालांकि, तेज धारा और गहराई के चलते लापता लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है। 

बताया जा रहा है कि नाव में सवार लोग दियारा क्षेत्र में खेत देखने और खेती के काम के लिए जा रहे थे  लेकिन नदी की लहरों ने उनकी सुबह को मातम में बदल दिया। लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है। नाव हादसे में बचाए गए लोगों को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद से ही ग्रामीणों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया और बचाव कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow