रॉयल टाइगर को छह विकेट से हराकर ब्लू पेंथर्स ने जीता मैच

आगरा। भारत विकास परिषद् समर्पण की ओर से फतेहाबाद रोड स्थित जॉन मिल्टन स्कूल में एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन ब्लू पेंथर्स बनाम रॉयल टाइगर के मध्य कराया गया। इस में ब्लू पैंथर्स ने जीत हासिल की।

Feb 9, 2025 - 18:15
 0
रॉयल टाइगर को छह विकेट से हराकर ब्लू पेंथर्स ने जीता मैच
भारत विकास परिषद् समर्पण की ओर से जॉन मिल्टन स्कूल में आयोजित किए गए एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान मौजूद खिलाड़ी और आयोजक।  

-शिवम् और दिव्यांश की धमाकेदार बल्लेबाजी से जीता ब्लू पेंथर्स

टॉस जीतकर ब्लू पैंथर्स ने गेंदबाजी को चुना और रॉयल टाइगर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रॉयल टाइगर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर गौतम खंडेलवाल ने 54 रन एंव मोहित अग्रवाल ने 49 रनों के सहयोग से 158 रन बनाए। ब्लू पेंथर्स के सौरभ और मोहित ने 1-1 विकेट लिए।

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान में उतरी ब्लू पैंथर्स ने शिवम् बंसल के 54 रन और दिव्यांस के 29 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मात्र 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर 160 रन बनाए और 6 विकेट से मैच को जीत कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। समर्पण शाखा ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गौतम, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सौरभ गोयल और सर्वश्रेष्ठ कैच उत्सव मित्तल को चुना।

मैन ऑफ़ द मैच शिवम् बंसल और प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मोहित अग्रवाल के नाम रहा। इस दौरान जिला समन्वयक अखिलेश भटनागर, सचिव अंशुल दौनेरिया, कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग, पूजा बंसल, प्रमोद सिंघल, संजीव मित्तल, जगदीश मित्तल, विजित गुप्ता, दीपक मनचंदा, अनुभव अग्रवाल, उमंग गोयल आदि मौजूद रहे।

SP_Singh AURGURU Editor