आगरा के कुंवरगढ़ में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की हत्या, भाई घायल

फतेहाबाद/आगरा। थाना डौकी के कुंवरगढ़ गांव में जमीन के विवाद को लेकर हुए संघर्ष में 65 साल के एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मृतक का एक भाई भी घायल हुआ है।

Mar 22, 2025 - 19:19
 0
आगरा के कुंवरगढ़ में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की हत्या, भाई घायल
डौकी थाना क्षेत्र के कुंवरगढ़ गांव में शनिवार को हुए खूनी संघर्ष में एक मौत के बाद विलाप करतीं मृतक के परिवार की महिलाएं।

कुंवरगढ़ गांव में शनिवार दोपहर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। वाद-विवाद और गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। संघर्ष के दौरान 65 वर्षीय भोजराम के सिर में धारदार हथियार से प्रहार किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भोजराम का एक भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है।

संघर्ष में मौत होने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने गांव के छह लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी डौकी ने बताया कि संघर्ष की वजह जमीन का विवाद है। तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

SP_Singh AURGURU Editor