जनकपुरी कमेटी के समझाने पर उतार लिये काले झंडे

आगरा। जनकपुरी क्षेत्र में होने के बावजूद सोरोंकटरा में किसी भी प्रकार के विकास कार्य ना होने के विरोध में यहां के निवासियों ने विरोध स्वरूप आज सुबह अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगा दिए थे लेकिन जनकपुरी कमेटी के समझाने के बाद सभी ने झंडे उतार लिये।

Sep 16, 2024 - 11:16
Sep 16, 2024 - 18:44
 0  212
जनकपुरी  कमेटी के समझाने पर उतार लिये काले झंडे

सोरों कटरा निवासियों का कहना है कि जनकपुरी आयोजन स्थान (कोठी मीनाबाजार) से सटे उनके मोहल्ले में जनकपुरी के दौरान किए जा रहे विकास कार्यों में से कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है, जबकि यहां के सब लोग जनकपुरी की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं। ना तो नगर निगम और ना ही जनकपुरी आयोजन समिति ने इस ओर ध्यान दिया है।


जनकपुरी आयोजन की तिथि नजदीक आने को है और किसी भी प्रकार के विकास कार्य शुरू न होने पर उन्हें विरोध स्वरूप अपने घरों और दुकानों पर काले झंडे लगाने को मजबूर होना पड़ा है। 


महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनकपुरी के आयोजन की स्वीकृति लेने के लिए इसीलिए होड़ होती है क्योंकि इस आयोजन के जरिए उस क्षेत्र में व्यापक स्तर पर विकास के काम हो जाते हैं। सोरों कटरा के लोग भी इस बात को लेकर खुश थे कि इस बार उनके क्षेत्र में सभी तरह के कार्य हो जाएंगे, लेकिन अब किसी प्रकार का काम ना हो होते देख वह विरोध करने को मजबूर हो गए हैं। काले झंडे लगाए जाने की सूचना पर जनकपुरी कमेटी के लोगों ने क्षेत्रीय लोगों से बात की और उन्हें समझाया कि विकास कार्य में कोई भेदभाव नहीं हो रहा है। कमेटी के समझाने के बाद सभी ने झंडों को उतार लिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor