यूपी में भाजपा हमें साथ ले, बसपा का विकल्प देंगे, अठावले का कांग्रेस-सपा पर हमला
आगरा। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आरपीआई के प्रमुख रामदास अठावले की इच्छा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी एनडीए का हिस्सा बने और भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े। इसके लिए वे जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे।
नवीन सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आठवले ने आगरा शहर को संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर से जोड़ते हुए एतिहासिक बताया तथा कहा कि यहां बाबा साहब ने भी दौरा किया था। आगरा में बहुत बड़ी संख्या में दलित आबादी निवास करती है। इसलिए हम चाहते हैं कि यूपी में भी आरपीआई का विस्तार हो।
उन्होंने कहा कि आरपीआई यूपी में बसपा का विकल्प बन सकती है। हमारी पार्टी दलितों और मुस्लिमों को एनडीए से जोड़ सकती है। प्रदेश में चौधरी चरण सिंह की सरकार में भी हमारी पार्टी के चार मंत्री व एमएलए रहें हैं। जिस प्रकार यूपी में एनडीए के अपना दल, सुभासपा आदि घटक हैं, आरपीआई भी इसी प्रकार एनडीए का हिस्सा बनेगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले ने कहा कि विपक्ष ने संविधान बदलने का दुष्प्रचार कर यूपी में अत्यधिक नुक़सान किया है, जबकि पीएम मोदी ने सरकार बनने के बाद बाबा साहब के संविधान को माथा टेक कर शपथ ली थी। राहुल गांधी खुद संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं और आरोप पीएम मोदी पर लगाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब के दिल्ली स्थित घर को इण्टरनेशनल सेन्टर बनाया। महाराष्ट्र में इंदु मिल को खरीदकर वहां बाबा साहब की स्टैचू ऑफ लिवर्टी से भी ऊंची 350 फीट की प्रतिमा को स्थापित कराया।
उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों को मोदी अपना परिवार मानते हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार कर जनता को भ्रमित करते हैं। अखिलेश यादव के गोरखपुर में बुलडोजर भेजने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इटावा में बुलडोजर भेज देंगे। कहा कि हरियाणा में विनेश फोगाट चुनाव हार जाएंगी। महाराष्ट्र में उसी पार्टी का मुख्यमंत्री बनेगा, जिसकी सीटें ज्यादा होंगी।
What's Your Reaction?