भाजपा ने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को किया याद
आगरा। धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों ने सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। यह बात आज भाजपा द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस पर हुई गोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने कही।
जयपुर हाउस स्थित महाजन भवन में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, विधायक जीएस धर्मेश, निर्मला दीक्षित, गुरनाम सिंह, सरदार परमात्मा सिंह, राहुल सागर, रोहित कत्याल, राजकुमार गुप्ता, संजय अरोरा आदि ने चारों साहिबजादों एवं अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम संयोजक राहुल सागर, राजकुमार गुप्ता, रोहित कत्याल, बॉबी लाले आदि ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। गोष्ठी में सभी अतिथियों विशेषकर सिख समाज से गुरनाम सिंह, सरदार परमात्मा सिंह आदि ने सिख धर्म के सभी गुरुओं और उनके बलिदानों पर प्रकाश डाला।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह द्वारा धर्म की रक्षा के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत भाजपा द्वारा पूरे सप्ताह रक्तदान, चिकित्सा शिविर, प्रदर्शनी आदि आयोजित की जाएंगी।
गोष्ठी में बड़ी संख्या में सिख एवं पंजाबी समाज के प्रबुद्ध वर्ग एवं महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सरदार परमात्मा सिंह, गुरनाम सिंह, वीरेंद्र अग्रवाल, राहुल सागर, रोहित कत्याल, राजकुमार गुप्ता, संजय अरोरा, सोनू कक्कड़, बॉबी बेदी, सन्नी अरोड़ा, विकास भारद्वाज,निधि शर्मा,ज्योति जादौन आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?