aurguru news: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी ने अब जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट
श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 15 नामों का ऐलान किया है। किश्तवाड़ से शगुन परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार और रामबाण से राकेश ठाकुर को मैदान में उतारा है
केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। घाटी में बीजेपी का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी से होगा। जम्मू में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर होगी। हालांकि पहले भाजपा ने 44 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया था लेकिन इसे कुछ ही घंटे बाद वापस ले लिया गया था। भाजपा ने यह यू-टर्न क्यों लिया था, इसकी वजह नहीं बताई गई है। बताया गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मीटिंग जारी है, इसलिए कुछ बदलावों के बाद दोबारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह समेत कई नेताओं का टिकट काट दिया था। इसको लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई थी।
कल शाम को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे थे। बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बड़े नेता और चुनाव प्रभारी भी मौजूद रहे। बैठक में जम्मू-कश्मीर की विधानसभा सीटों पर हर सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर एक फाइनल लिस्ट बनाने की कोशिश की गई थी। इसे आज सुबह जारी किया गया।
What's Your Reaction?