दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत, सांसद आवास पर मनाया गया जश्न

आगरा। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड जीत के बाद राज्यसभा सांसद नवीन जैन के शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर जश्न का माहौल बन गया। यहां जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़े बजे। कार्यकर्ताओं ने जमकर नृत्य किया। बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगते रहे।

Feb 9, 2025 - 11:05
 0
दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत, सांसद आवास पर मनाया गया जश्न
शास्त्रीपुरम में सांसद नवीन जैन के आवास पर जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता।

राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने इस ऐतिहासिक जीत पर कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान कर अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने खुद कहा था कि जब तक बेगुनाही साबित नहीं होगी, तब तक पद पर नहीं बैठेंगे। जनता ने भी उन्हें अब बैठने लायक नहीं छोड़ा। इससे साफ है कि दिल्ली की जनता ने उन्हें भ्रष्टाचार के आधार पर नकार दिया।"

श्री जैन ने कहा कि दिल्ली की जनता अब डबल इंजन की सरकार के विकास मॉडल को देखेगी। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह  और बीजेपी के अथक परिश्रम का परिणाम है।

 

 

 

SP_Singh AURGURU Editor