जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनना तय- मोदी

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जम्मू पहुंचे हैं। पीएम मोदी जम्मू के एमए स्टेडियम में विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बनना तय है।

Sep 28, 2024 - 12:59
 0  4
जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनना तय- मोदी

मोदी ने कहा, 'इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर नया अध्याय लिखने जा रहा है। आठ  अक्टूबर को नवरात्रि के समय चुनाव के नतीजे आएंगे। 12 अक्टूबर को विजयादशमी है। इस बार की विजयादशमी हम सभी के लिए शुभ शुरुआत वाली होगी। जम्मू हो, सांबा हो,  कठुआ हो,  चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है। जम्मू की यही पुकार आ रही है भाजपा सरकार।

जम्मू-कश्मीर में एक अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण में बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला,  उधमपुर,  जम्मू,  सांबा और कठुआ जिलों की 40 सीटों पर मतदान होगा। 18 सितंबर को पहले फेज और 25 सितंबर को दूसरे फेज की वोटिंग हुई थी। कुल 90 सीटों पर चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे।

सितंबर में PM मोदी की जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी और आखिरी चुनावी सभा है। इससे पहले प्रधानमंत्री 14 सितंबर को चुनाव प्रचार के लिए डोडा पहुंचे थे। मोदी ने 19 सितंबर को कटरा और श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में दो सभाओं को संबोधित किया था।

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की 90 में से 62 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जम्मू संभाग की सभी 43 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी कश्मीर में 47 में से 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बची हुई 28 सीटों पर भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow