अपनी हार से बचने को भाजपा ने टाला मिल्कीपुर का चुनाव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज भाजपा पर जमकर हमला बोला। मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा न होने और बीएलओ को हटाने पर कहा कि बीजेपी अपनी संभावित हार से बचने के लिए ऐसा कर रही है।

Oct 17, 2024 - 12:48
 0  7
अपनी हार से बचने को भाजपा ने टाला मिल्कीपुर का चुनाव

 

लखनऊ। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने इंटरनल सर्वे कराया था। मुख्यमंत्री कई बार मिल्कीपुर गए। प्रशासन के लोगों को बुलाकर पूछा। इंटेलिजेंस रिपोर्ट ली। जब पता लग गया कि इतने खेल खेलने के बाद भी हार रहे हैं, तो चुनाव को टालने का निर्णय लिया गया। सपा प्रमुख ने आज नूरमंजिल लालबाग में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जो जंग में आने से पहले ही हार गए, वह अब बदनामी से बचने के लिए कोर्ट और चुनाव आयोग के चक्कर लगा रहे हैं, ताकि वहां चुनाव हो जाए। अगर दो दिन के अंदर यह लोग कुछ नहीं कर पाए तो चुनाव नहीं होगा। हमारी भी अपील है की कम से कम दो दिन के अंदर कोर्ट से याचिका वापस ले लें।

 

अखिलेश यादव ने महर्षि वाल्मीकि को नमन करते हुए कहा कि वाल्मीकि जी का समाज में पूजनीय स्थान है। उन्हें भगवान का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने रामायण के माध्यम से हमें जो सीख दी, उस प्रेरणा से आज हम संकल्प लेते हैं कि समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त कर सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलेंगे।

 

प्रशासन और शासन मिलकर अन्याय कर कर रहा है। जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने वाल्मीकि जयंती पर छुट्टी घोषित की थी, उसी प्रकार जब हम फिर से सत्ता में आएंगे, तो वाल्मीकि समाज को वह सम्मान और सुविधाएं देंगे, जो उन्हें मिलनी चाहिए। जेपीएलआईसी के जवाब में योगी सरकार नए कन्वेंशन केंद्र की बात कर रही है, लेकिन बीजेपी को समाज में नफरत फैलाने से फुरसत नहीं है। इनका पूरा कार्यकाल तोड़फोड़ और बुलडोजर चलाकर पुलिस प्रशासन से अन्याय करने का है। अब तो इनके जाने का समय आ गया है। जाते समय पता नहीं क्या नया काम करना चाहते हैं। अब सरकार के पास काम करने के लिए समय नहीं है।

बहराइच की घटना में प्रशासन और शासन का फेल रहा। जो लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते थे, इस बात को कभी नहीं कहा- हर आयोजन को शांतिपूर्ण करते हैं। जहां इतना बड़ा आयोजन हो रहा था वहां पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी। प्रशासन और पुलिस मिलकर वहां अन्याय कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow