यूपी की नौ विधानसभाओं के उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-सपा ने झोंक दी पूरी ताकत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम रहा है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा और बीजेपी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
प्रदेश में भाजपा के कोटे में रही गाजियाबाद, खैर और फूलपुर, उसके सहयोगी रालोद की सीट मीरापुर और निषाद पार्टी की सीट रही मझवां में उपचुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही सपा के कब्जे में रही कुंदरकी, करहल, कटेहरी और सीसामऊ की जनता भी रविवार को अपना नया प्रतिनिधि चुनेगी। लोकसभा चुनाव में यूपी में कांटे की लड़ाई और विपक्ष को मिली बढ़त के लगभग छह महीने बाद पश्चिम से पूरब तक यह चुनाव हो रहा है। इसलिए, सत्ता पक्ष इसे मोमेंटम वापसी और विपक्ष मोमेंटम बनाए रखने के मौके के तौर पर देख रहा है।
सभी नौ सीटों पर भाजपा और उसके स्टार प्रचारकों ने खूब पसीना बहाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने जमीनी रणनीति और तैयारियों को बार-बार परखा है। सीएम ने चुनाव की घोषणा के पहले ही सभी 9 विधानसभाओं में विकास योजनाओं के जरिए जमीन तैयार करने की कवायद शुरू कर दी थी।
चुनाव की घोषणा के बाद भी उन्होंने सभी सीटों पर जनसभाएं की हैं। इस दौरान विकास कार्यक्रमों, गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ ही एकता की अपील भी उन्होंने 'बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे..' के अपने चिरपरिचित नारे से की है। विकास संग हिंदुत्व की धुरी पर ही भाजपा की उम्मीदें टिकी हैं।
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में असरदार रहे पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) का दांव उपचुनाव में भी सपा ने खेला है। उम्मीदवारों के चयन में भी इसकी छाप दिखी है। पिछले उपचुनावों और इस बार में सपा के लिए रणनीतिक अंतर अखिलेश की सक्रियता का है। आजमगढ़ लोकसभा की अपनी खाली की गई सीट पर हुए उपचुनाव में भी सभा न करने वाले अखिलेश इस बार सभी 9 सीटों पर पहुंच रहे हैं, जिससे बाद में कोई पछतावा न रहे।
आज प्रचार के आखिरी दिन अखिलेश मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में रोड शो कर रहे हैं। उपचुनाव में एक भी सीट पर नहीं लड़ रही कांग्रेस यूं तो सपा के साथ है, लेकिन उनका कोई भी बड़ा नेता प्रचार के लिए नहीं आया। वहीं, अपने 9 उम्मीदवार उतारने के बाद भी प्रचार के तौर पर बसपा के चेहरों के हिस्से उनकी मुखिया मायावती की मुख्यालय से अपील ही आई है।
इस बीच सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव रोड शो कर रही हैं। इससे पहले शिवपाल ने सीसामऊ सीट पर एक दिन में 5 कार्यक्रम में शिरकत की थी। सभी कार्यकम दलित मतदाताओं के साथ आयोजित थे जिससे ये कयास लगाए गए कि शिवपाल को दलित वोट बैंक को साधने के लिये कानपुर भेजा गया है।
वहीं अभिनेता और सांसद रवि किशन भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए पार्टी ने सांसद और अभिनेता रवि किशन का रोड शो आयोजित किया। उनके साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में कानपुर की सीसामऊ सीट पर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं।
यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर सीट पर आज प्रचार के अंतिम दिन चार बड़े दलों के चार दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए जन समर्थन मांगने के लिए आ रहे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सांसद अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह, एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी और आसपा सांसद चंद्रशेखर शामिल हैं। ये अलग-अलग जगह पर अपने प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं।
अलीगढ़ की खैर सीट पर भी जयंत चौधरी ने चुनाव प्रचार किया। गौमत चौराहे पर खैर विधानसभा उपचुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा आरएलडी का अटूट गठबंधन है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रचार के आखिरी दिन झारखंड के चुनावी समर में मोर्चा संभाल रहे हैं। आज उनकी साहबगंज, जामताड़ा और देवघर में सभाएं हो रही हैं। जामताड़ा से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भाजपा की उम्मीदवार हैं। योगी का झारखंड में यह प्रचार का चौथा दिन है। इससे पहले वह 5, 11 और 14 नवंबर को यहां रैलियां कर चुके हैं।
What's Your Reaction?