अरबपति लाॅरेन जाॅब्स ने ली दीक्षा
महाकुंभ में जाॅब्स को नया नाम और गोत्र दिया गया है।
प्रयागराज: एप्पल के सह संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने आज निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा ली। इससे पहले स्वामी कैलाशानंद गिरि ने लॉरेन को अपना गोत्र दिया था। उन्होंने लॉरेन को 'कमला' नाम भी दिया है। लॉरेन कल तबीयत ठीन न होने के कारण अमृत स्नान नहीं कर पाई थी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, “अध्यात्म की खोज उन्हें यहां ले आई है। इस अखाड़े में उनका जिस तरह का व्यवहार है, उससे पता चलता है कि दुनिया की धनी और समृद्ध हस्तियों में से एक होने के बावजूद वह अहंकार से कोसों दूर हैं और किसी तरह का दिखावा नहीं करतीं.”
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने कहा वह सरल स्वभाव की हैं और सनातन धर्म को जानना चाहती हैं। वह गुरू के बारे में जानना चाहती हैं, उनके हजारों सवाल हैं। इन सभी का उत्तर हमें देना होता है। सभी प्रश्न सनातन से जुड़े हैं।
What's Your Reaction?