कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दस दिन पहले शादी हुई थी

फतेहपुर सीकरी। फतेहपुर सीकरी बाईपास से कागारौल जाने वाली सड़क मार्ग पर उंदेरा गांव के नजदीक शनिवार को एक कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक का सवार गंभीर घायल हुआ है। मृतक युवक अपनी पत्नी को इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दिलाने ले जा रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। बताया गया है कि मृतक की शादी दस दिन पहले ही हुई थी।

Mar 1, 2025 - 14:37
Mar 1, 2025 - 17:00
 0
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दस दिन पहले शादी हुई थी
फतेहपुर सीकरी-कागारौल रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से हुए हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीरें।

 -पत्नी को इंडटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दिलाने के लिए कागारौल जा रहा था भरतपुर का युवक, पत्नी को भी चोटें

-कार की चपेट में आकर दूसरी बाइक पर सवार एक और युवक हुआ घायल, सीकरी क्षेत्र में हुआ हादसा

 नरेंद्र कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी खेरली गडसिया, थाना बयाना, जिला भरतपुर अपनी पत्नी राधा को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने के लिए कागारौल की ओर जा रहा था। उंदेरा के नजदीक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आती कार ने नरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें नरेंद्र कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। नरेंद्र के साथ बाइक पर बैठी उसकी पत्नी राधा को भी चोटें आई हैं।

कार ने जिस समय नरेंद्र की बाइक को टक्कर मारी, बराबर से दूसरी बाइक पर भी एक युवक जा रहा था। कार की चपेट में यह बाइक भी आ गई और उसे चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस युवक को भरतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत नरेंद्र के परिजनों को सूचना दे दी है मृतक के शव को एंबुलेंस के द्वारा पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई थी। मृत युवक की पत्नी राधा को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे भरतपुर ले जाया गया है। 

SP_Singh AURGURU Editor