यूपी शासन में बड़ा फेरबदल, 46 वरिष्ठ आईएएस के तबादले, संजय प्रसाद प्रमुख सचिव गृह भी होंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन में बहुत व्यापक फेरबदल हुआ है। 46 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। ये अधिकारी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव व निदेशक स्तर के हैं।मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव प्रोटोकॊल और प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट के साथ सतर्कता विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।

Jan 3, 2025 - 00:27
 0
यूपी शासन में बड़ा फेरबदल, 46 वरिष्ठ आईएएस के तबादले, संजय प्रसाद प्रमुख सचिव गृह भी होंगे

समझा जा रहा है कि सीएम योगी की सरकार में शासन के स्तर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का इतना बड़ा फेरबदल बहुत लम्बे समय के बाद हुआ है। यह फेरबदल शासन में कार्यरत अधिकारियों का ही है।

स्थानांतरित अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव वित्त्त दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव परिवहन लक्कु वेंकटेश्वरलू को समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रतीक्षारत राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव होमगार्ड्स बनाए गए हैं। प्रमुख सचिव उद्यान बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव होमगार्डस,, प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार प्रमुख सचिव हथकरघा, प्रमुख सचिव ऊर्जा नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव पंचाचती राज, प्रमुख सचिव चीनी उद्योग वीना कुमारी प्रमुख सचिव आयुष विभाग, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद प्रमुख सचिव गृह का अतिरिक्त कार्यभार, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग से स्टेट नोडल पीएम सिंचाई योजना का पदभार वापस लिया गया।

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एनके शनमुगा सुंदरम प्रमुख सचिव श्रम, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा महेंद्र प्रसाद अग्रवाल प्रमुख सचिव सहकारिता, प्रमुख सचिव समाज कल्याण डाॊ. हरिओम प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा, प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार प्रमुख सचिव पंचायती राज, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार प्रमुख सचिव खाद्य, प्रतीक्षारत अनिल कुमार सागर प्रमुख सचिव हथकरघा, प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरु प्रसाद से प्रमुख सचिव खाद्य का चार्ज वापस लिया गया है। 

इसके अलावा आयुक्त एनसीआर संयुक्ता मजूमदार प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन, रंजन कुमार सचिव चिकित्सा से प्रमुख सचिव आयुष, अनुराग यादव सचिव कृषि से प्रमुख सचिव आईटी, सौरभ बाबू खाद्य आयु्क्त से प्रमुख सचिव सहकारिता, रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम से प्रमुख सचिव खाद्य, संजय कुमार एमडी पीसीएफ से डीजी सार्वजनिक उद्यम, रवि कुमार एनजी सीईओ ग्रेटर नोएडा के साथ आयुक्त एनसीआर का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। 

गुर्राला श्रीनिवासुलु सचिव लोनिवि से सचिव सचिवालय प्रशासन, डाॊ. सारिका मोहन प्रतीक्षारत को सचिव बेसिक शिक्षा, चंद्रभूषण सिंह परिवहन आयुक्त को सचिव माध्यमिक शिक्षा, डा. वेदपति मिश्रा सचिव माध्यमिक शिक्षा से सचिव राजस्व, ब्रजेश नारायण सिंह आयुक्त सहकारी समितियां से परिवहन आयुक्त, प्रकाश बिंदु एमडी यूपीसिडको से सचिव लोनिवि, भूपेंद्र एस चौधरी विशेष सचिव दिव्यांगजन से सचिव लोनिवि, विवेक विशेष सचिव गृह से सचिव गृह बनाए गए हैं। 

अनुज कुमार झा निदेशक स्थानीय निकाय से सचिव नगर विकास, माला श्रीवास्तव निदेशक भूतत्व से सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म, रूपेश कुमार आईजी निबंधन को एमडी विद्युत उत्पादन निगम का अतिरिक्त कार्यभार, वैभव श्रीवास्तव विशेष सचिव गृह से सचिव गृह, अजीत कुमार विशेष सचिव एपीसी से सचिव कृषि, राजेश कुमार 2 सचिव खेल से आयुक्त खाद्य सुरक्षा, डा. अखिलेश कुमार मिश्रा संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त से अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त, डा. अनिल कुमार निदेश सूडा से सचिव नगरीय रोजगार के पद पर भेजे गए हैं।

डा हीरालाल विशेष सचिव सिंचाई से स्टेट नोडल अफिसर, अनिल कुमार सिंह विशेष सचिव गृह से सचिव गृह, अटल कुमार राय निदेशक पंचायती राज से सचिव पंचायती राज, नरेंद्र प्रसाद पांडेय विशेष सचिव एपीसी से सचिव ग्राम्य विकास, डा. चंद्र भूषण विशेष सचिव वन से एमडी पीसीएफ, अनिल कुमार सिंह अपर निदेशक बैंकिंग को निबंधक सहकारी समितियां का अतिरिक्त प्रभार, श्रीमती रम्या आर को विशेष सचिव अवस्थापना से विशेष सचिव वन के पद पर भेजा गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor