भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले आस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव

ब्रिस्बेन। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि मैच के एक दिन पहले ही मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम में वापस आ गए हैं। उन्होंने स्कॉट बोलैंड की जगह अंतिम 11 में ली है।

Dec 13, 2024 - 13:22
 0
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले आस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव

 

दरअसल, एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट से पहले जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह खेल नहीं पाए थे और उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया था। लेकिन अब हेजलवुड फिट हो गए हैं और तीसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दूसरे टेस्ट में बोलैंड ने कुल पांच विकेट लिए थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी और विराट कोहली को भी आउट किया था। हेजलवुड पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट का हिस्सा थे। लेकिन पिंक बॉल टेस्ट से वह साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए थे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का रोमांच इस वक्त चरम पर है। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में दमदार तरीके से वापसी की। उन्होंने भारत को 10 विकेट से हराया। इसके साथ ही अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। गाबा में जब दोनों टीमें पिछली बार भिड़ी थीं तो ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारत को टेस्ट मैच हराया था। ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड तोड़ा था। इस बार देखते हैं कि ब्रिस्बेन का मैदान किस टीम को ज्यादा रास आता है।

उसमान ख्वाजा, नेथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नेथन लायन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow