बाईसी ब्रिगेडः एक अनूठा रेस्तरां जहां सब कुछ सैनिक थीम पर है
आगरा। होटल या रेस्टोरेंट का जिक्र होने पर अभी तक जो इमेज उभरती है, उससे परे शहर में एक ऐसा रेस्तरां खुला है, जो सैनिक थीम पर आधारित है। यहां आपको दुर्लभ वस्तुओं के संग्रह के साथ ही वह सब कुछ देखने को मिलेगा जो आर्मी की यूनिटों में देखने को मिलता। आर्मी के बंकर और मिसाइलें देखकर तो आप रोमांचित हो उठेंगे।
-मिसाइलें, सेना के बंकर, तोपखाना और रियासतों के दुर्लभ सिक्के भी देखने को मिलेंगे यहां
आगरा में जनमानस को व्यवसाय के माध्यम से समाजसेवा हेतु एक नई दिशा देने के उद्देश्य से यह अनोखी पहल की है एयरफोर्स से ग्रुप कैप्टन पद से सेवानिवृत्त जय पाल सिंह चौहान ने। उनके इस वैश्विक रेस्तरां का नाम है बाईसी ब्रिगेड, जो सिकंदरा क्षेत्र में कैलाश मोड पर स्थित है।
होटल के रूप में सृजित “बाईसी ब्रिगेड” संभवतः देश भऱ में अपने आप में एक अनूठा प्रयास है। यह एक होटल होने के साथ दुर्लभ वस्तुओं का संग्रहालय भी है। इसे युवाओं को राष्ट्र भक्ति और जीवन में कुछ कर गुज़रने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
सैन्य इकाइयों के अनुरूप साज-सज्जा
होटल को पूर्ण रूप से सैन्य इकाइयों के अनुरूप साज-सज्जा दी गई है। ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल, सैन्य तोपखाना, सेना के मोर्चे, पुराने कैमरे, भारतीय रियासतों के दुर्लभ सिक्कों को यहां अवलोकनार्थ बख़ूबी दर्शाया गया है। समाज के प्रेरणास्रोत महापुरुषों की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गई हैं।
टॊपर्स का सम्मान भी करेगा बाईसी ब्रिगेड
होटल संचालक जय पाल सिंह चौहान कहते हैं, हमारा उद्देश्य कमर्शियल नहीं, समाज के लिए कुछ करने की सोच है। बाईसी ब्रिगेड प्रतिभावान युवाओं और लोगों का समय-समय पर सम्मानित करने के साथ ही जीवन में कुछ कर गुज़रने की प्रेरणा भी देगा। वे बताते हैं कि हम सरकारी विद्यालयों में पढ़कर टॊप करने वाले दसवीं और 12वीं के मेधावियों को एक-एक कर उनके माता-पिता और शिक्षकों के साथ बाईसी ब्रिगेड पर बुलाकर सम्मानित करेंगे।
बुजुर्गों का जन्मदिन भी मनाएंगे
बाईसी ब्रिगेड ऐसे वृद्धजन, जो वृद्धाश्रम में दिन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें भी खुशी के लम्हे प्रदान करने का काम करेगा। जय पाल सिंह चौहान बताते हैं, ऐसे वृद्धजनों को हम रेस्टोरेंट में बुलाकर उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करेंगे। जन्मदिन पार्टी की तरह ही रेस्टोरेंट को सजाया जाएगा। वृद्धजन अपने साथ दो अन्य लोगों को भी ला सकते हैं।
रेस्तरां में सब कुछ ब्रांडेड
बाईसी ब्रिगेड रेस्टोरेंट में क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यहां खाने-पीने में इस्तेमाल में होने वाली समस्त सामान ब्रांडेड ही होगा। यही नहीं, रेस्टोरेंट में काम करने वाले समस्त स्टाफ का हर माह मेडिकल चेकअप भी कराया जायेगा ताकि पता चल सके कि उन्हें कोई बीमारी आदि तो नहीं है। रेस्टोरेंट में उपर की मंजिल पर एक छोटा वेंक्वेट हॊल भी बनाया गया है, जिसमें लोग पार्टी आदि कर सकें।
बाईसी ब्रिगेड का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, ब्रिगेडियर, कर्नल तथा समाज के हर वर्ग वर्ग के लोग और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?