यूपी के विधानसभा चुनाव में 150 वैश्य प्रत्याशी उतारेगी भारतीय वैश्य महासभा
आगरा। भारतीय वैश्य महासभा (रजि.) ने शनिवार को मंडी समिति स्थित लक्ष्मी वाटिका में आयोजित अपनी कार्यसमिति की बैठक में ऐलान किया कि वह आगामी 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 150 वैश्य प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। यह निर्णय महासभा को राजनीति में प्रभावशाली प्रतिनिधित्व दिलाने और वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार के लिए प्रदेश को दो भागों पूर्वांचल और पश्चिमांचल में विभाजित किया जाएगा। दोनों क्षेत्रों में लखनऊ और आगरा में अलग-अलग कार्यालय खोले जाएंगे।
वैश्य समाज को राजनीतिक भागीदारी दिलाना लक्ष्य
रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि महासभा भाजपा सहित अन्य प्रमुख दलों से टिकट की मांग करेगी। यदि टिकट नहीं मिलता है तो महासभा स्वतंत्र वैश्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। उनका लक्ष्य है कि वैश्य समाज की आवाज विधानसभा में मजबूती से गूंजे।
व्यापारियों के लिए पेंशन और सुरक्षा आयोग की मांग
बैठक में महासभा ने केंद्र सरकार से दो प्रमुख मांगें भी रखीं। व्यापारियों के लिए वृद्धा पेंशन योजना लागू की जाए। राष्ट्रीय वैश्य व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महासभा मंडल स्तर पर वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित करेगी।
नए पदाधिकारियों की घोषणा
बैठक में नीरज गुप्ता (नोएडा) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महेंद्र खंडेलवाल को राष्ट्रीय सचिव और दाउदयाल गुप्ता को आगरा महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजीव कुमार वाष्र्णेय 'बंटी बाबू' ने बताया कि महासभा वर्तमान में 32 से अधिक जिलों में सक्रिय है और 10 नए जिलों में इकाइयों का गठन किया जा रहा है। दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में भी संगठन का विस्तार हो चुका है।
बैठक में प्रमुख रूप से ये उपस्थित रहे
संजीव वार्ष्णेय बंटी बाबू, सोमचंद गुप्ता, रामशंकर गुप्ता, श्याम सुंद गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता, विनोद अग्रवाल, सत्य प्रवीण गुप्ता, राजीव कुमार अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अमित वाष्र्णेय, डॉ. प्रकाश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, केएम माहेश्वरी एडवोकेट, महावीर प्रसाद अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, विनोद कुमार मित्तल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।