भजायुमो कार्यकर्ताओं ने की एडीए में तालाबंदी धरने पर बैठे

आगरा। भजायुमो के कार्यकर्ताओं ने आज आगरा विकास प्राधिकरण में तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Mar 10, 2025 - 14:50
 0
भजायुमो कार्यकर्ताओं ने की एडीए में तालाबंदी धरने पर बैठे
एडीए कार्यालय में धरना देते भाजयुमो के कार्यकर्ता।

युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष की बिल्डिंग सील करने से हैं नाराज 

आज सुबह प्राधिकरण कार्यालय खुलने के साथ ही युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित और क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता प्राधिकरण की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तालाबंदी कर दी। 

युवा मोर्चा कार्यकर्ता अवैध निर्माणों और अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर आक्रोशित दिखे। बताया जाता है कि युवा मोर्चा के अध्यक्ष शैलू पंडित के जगदीशपुरा में निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील किए जाने से कार्यकर्ता भड़क उठे हैं। उनका आरोप है कि प्राधिकरण पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रहा है। 

आरोप यह भी है कि प्राधिकरण के अधिकारी भाजपा के एक जनप्रतिनिधि के प्रभाव में आकर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के निर्माणों को जानबूझकर सील किया जा रहा है या उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। 

कार्यकर्ता धरने पर बैठे नेताओं से बात करने आए आगरा विकास प्राधिकरण के के एक्सईएन के व्यवहार से भी नाराज दिखे। फिलहाल भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं।