पुलिसकर्मियों की हत्या के प्रयास के आरोप से सट्टा किंग श्याम बोहरा बरी
![पुलिसकर्मियों की हत्या के प्रयास के आरोप से सट्टा किंग श्याम बोहरा बरी](https://www.aurguru.com/uploads/images/202502/image_870x_67acab231aca9.jpg)
आगरा। धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा एवं अन्य धारा में आरोपित सट्टा किंग के नाम से मशहूर श्याम बोहरा पुत्र श्रीराम बोहरा निवासी पार्श्वनाथनाथ पंचवटी अपार्टमेंट, थाना ताजगंज को एडीजे-10 काशीनाथ ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।
थाना छत्ता में दर्ज मामले के अनुसार वादी मुकदमा तत्कालीन थानाध्यक्ष सुभाष सिंह कठेरिया ने मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया कि किर्केट के अंतराष्ट्रीय मैच एवं विश्व कप फुटबाल के मैचों में मोबाइल के माध्यम से बड़े स्तर पर सट्टे की सूचना पर 7 जुलाई 2018 को यमुना किनारा रोड पर मय अधीनस्थ आरोपी श्याम बोहरा की घेराबंदी की गई। इस पर आरोपी श्याम बोहरा ने पुलिसकर्मियों को अपनी गाड़ी से रौंदने का प्रयास किया। पुलिस दल ने बल प्रयोग कर आरोपी श्याम बोहरा को दबोचकर उसके कब्जे से कई महंगे मोबाइल, गाड़ी से लाखों की नगदी आदि बरामद किए।
पुलिस ने कुख्यात सट्टा किंग श्याम बोहरा के विरुद्ध धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा एवं अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था।
एडीजे 10 काशीनाथ ने साक्ष्य के अभाव एवं आरोपी के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय पाठक एवं शिशुपाल सिंह कंसाना के तर्क पर आरोपी श्याम बोहरा को बरी करने के आदेश दिये।