नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल को बेस्ट होम्योपैथिक हॉस्पिटल इन इंडिया अवार्ड    

आगरा। आगरा शहर की चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व पटल पर सशक्त पहचान बनाने वाले नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के नाम एक और राष्ट्रीय स्तर का सम्मान जुड़ गया है। दिल्ली में इस हॊस्पिटल को बेस्ट होम्योपैथिक हॊस्पिटल इन इंडिया का अवार्ड प्रदान किया गया।

Dec 18, 2024 - 11:52
 0
नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल को बेस्ट होम्योपैथिक हॉस्पिटल इन इंडिया अवार्ड      
द्वारिका, दिल्ली स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित संजीवनी 2024 में बेस्ट होम्योपैथिक हॉस्पिटल इन इंडिया का सम्मान प्राप्त करते नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के प्राचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता।

− सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा दिल्ली में आयोजित किया गया था संजीवनी 2024 सम्मान समारोह

 कैंसर रिसर्च में विख्यात है कुबेरपुर स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर

 

दिल्ली के द्वारिका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन हॉल में सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, भारत सरकार द्वारा आयोजित संजीवनी 2024 सम्मान समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया गया। कुबेरपुर, आगरा स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को बेस्ट होम्योपैथिक हॉस्पिटल का सम्मान काउंसिल के चैयरमेन करन राठौड़ और डायरेक्टर जनरल डॉ अभय सिंह ने नेमिनाथ के प्राचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता को प्रदान किया।

 

डॉ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सम्मान समारोह का उद्देश्य मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देना था। नेमिनाथ हॉस्पिटल लगातार अपने शोध कार्य के चलते पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त कर रहा है। हॉस्पिटल का शोध कार्य देखने और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जर्मनी, स्विजरलैंड आदि देशों से चिकित्सक हर वर्ष आते हैं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor