भाजपा के बंगाल बंद के दौरान हिंसा, भाजपा नेता की कार पर फायरिंग, बम फेंके

कोलकाता। ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में छात्र संगठनों के प्रोटेस्ट मार्च के बाद भाजपा ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। बंद के दौरान पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच कई जिलों में झड़प हुई है। सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है। नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटापारा में बंद के दौरान भाजपा नेता की कार पर फायरिंग हुई है। भाजपा नेता प्रियंगु पांडे ने बताया कि टीएमसी के लगभग 50-60 लोगों ने रोड ब्लॉक कर गाड़ी रुकवाई और भीड़ की ओर से छह-सात राउंड फायरिंग की गई और 7-8 बम फेंके गए। ड्राइवर समेत दो लोगों को गोली लगी है। एक गंभीर है।

Aug 28, 2024 - 11:19
 0  11
भाजपा के बंगाल बंद के दौरान हिंसा, भाजपा नेता की कार पर फायरिंग, बम फेंके


नादिया और मंगलबाड़ी चौरंगी में भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। दुकानें बंद करवाने पहुंचे भाजपा समर्थकों को टीएमसी समर्थकों ने लाठी-डंडे से हमला किया। बनगांव और बारासात दक्षिण में ट्रेनें रोक दी गईं। कूच बिहार में सरकारी बस चालकों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने देखा गया। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रियंगु पांडे की कार पर सात राउंड फायरिंग की गई है। ये सब एसीपी की मौजूदगी में हुआ। प्रियंगु पांडे को मारने की प्लानिंग थी। ड्राइवर समेत दो लोग घायल हैं। एक गंभीर है। इस बीच कोलकाता पुलिस ने लॉकेट चटर्जी को हिरासत में ले लिया है।

नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भाजपा के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सुवेंदु अधिकारी ने कल छात्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में 17 महिलाओं सहित 160 से अधिक प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor