दिवाली से पहले आगरा को डरा रही दिल्ली, प्रदूषण हमसे बस '200' किमी दूर, जानें अपने एरिया के हालात
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई प्रतिबंध भी लग गए हैं। आगरा को अभी तक राहत थी लेकिन अब यहां भी प्रदूषण मध्यम स्तर पर पहुंच गया है। दिवाली बाद खतरनाक स्थिति पर पहुंचने की संभावना है। इससे निपटने के कोई खास प्रयास भी नजर नहीं आ रहे हैं ।
वायु प्रदूषण यानि देश के सामने हर साल आने वाला एक बड़ा संकट जिससे निजात पाने की कोशिश देश हर साल कर रहा है, लेकिन हालात हर साल बद से बदतर होते जा रहे हैं। दिवाली बीतने के बाद कई शहरों की हवा और भी जहरीली हो जाएगी। इस बार दिल्ली में तो ये दिवाली से पहले ही खतरनाक हो गई है। दिल्ली के आसपास के शहर भी धीरे धीरे प्रदूषण की तरफ बढ़ रहे हैं जिसमें आगरा भी आता है। यहां बुधवार को प्रदूषण का स्तर वायु गुणवत्ता सूचकांक 125 पर रहा। ठंड बढ़ने के साथ आगे और भी खराब होने के आसार हैं।
कैसे जानें कितनी जहरीली आपके आसपास की हवा ?
इन हालातों में सबको अपनी चिंता होना लाजमी है मगर आप आपके आसपास की हवा कितनी साफ है या कितनी जहरीली है इसका पता आप कैसे लगाएंगे ? एयर क्वालिटी इंडेक्स जिसे हम एक्यूआई कहते हैं, जो बताता है कि आपके आसपास की हवा कितनी साफ है और कितनी जहरीली है। इसे देखने के लिए आप कई तरह के एप और कई तरह की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
किस लेवल की हवा आपके लिए सेफ, किस लेवल की खतरनाक ?
वायु की गुणवत्ता के हिसाब से 0 से 50 इस लेवल को अच्छा माना गया है। यानी आप इसे साफ हवा कह सकते हैं, लेकिन अगर हवा 51 से 100 के बीच है तो यह सेटिस्फेक्ट्री है लेकिन लोगों को बाहर की एक्टिविटीज कम करने को कहा जाता है। इंडेक्स अगर 101 से 200 के बीच है तो इसे मॉडरेट कहा जाता है। इसमें सेंसिटिव लोग बीमार हो सकते हैं। 201 से 300 के बीच होने पर यह पूअर कैटेगरी में आता है। यह आपको बीमार बना सकता है। इंडेक्स अगर 301 से 400 के बीच है तो हवा को वेरी पूअर इंडेक्स में डाला जाता है यानी कि यह स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है। इस हवा में बाहर निकलने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसे ही अगर इंडेक्स 401 से 500 के बीच है तो इसे अति गंभीर माना जाता है। इसमें सभी खतरनाक स्थिति में होते हैं। और सबको मास्क पहनने को कहा जाता है। अब ज्यादातर बड़े शहरों में एयर क्वालिटी 450 से ज्यादा रहने लगा है। यानी कि सेंसिटिव तो छोड़िए हेल्दी लोगों के लिए भी हवा काफी खतरनाक हो गई है। वैसे तो एयर क्वालिटी मापने के लिए कई एप मौजूद हैं लेकिन आप सीधे गूगल पर एक्यूआई टाइप करके भी अपने शहर या एरिया का वायु प्रदूषण सूचकांक देख सकते हैं।
जानें आगरा में कहां सबसे अधिक और कहां कम प्रदूषण
संजय प्लेस - 216
शाहजहां गार्डन - 132
आवास विकास - 121
रोहता - 80
मनोहर पुर - 77
(आगरा - 125 )
( दिल्ली - 335 )
What's Your Reaction?