बेसिक शिक्षा का संविदा कर्मी लाखों का माल लेकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी
बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत सहायक लेखाकार विभाग का लाखों रुपयों का सामान, नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गया है। 20 दिन तक खोजबीन के बाद हाथ न आने पर अब श्मशाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी ने पुलिस की शरण ली है।
आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत सहायक लेखाकार विभाग का लाखों रुपयों का सामान, नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गया है। 20 दिन तक खोजबीन के बाद हाथ न आने पर अब श्मशाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी ने पुलिस की शरण ली है। उनकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने नामजद मुक़दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
विजयनगर कॉलोनी क्षेत्र स्थित रतनपुरा निवासी हरिदास का पुत्र विवेक कुमार श्मशाबाद खंड कार्यालय में संविदा पर सहायक लेखाकार के रूप में कार्यरत था। खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह राजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि विभाग में विभिन्न फर्मों से कार्य कराए गए थे।जिनके पीपीए जारी कर विवेक ने 176086 रुपये का ग़बन करने के साथ ही वह कार्यालय से आईजीआरएस, आईटीई और जर्जर भवन से संबधित पत्रावलिया, पुस्तक वितरण से संबंधित पत्रावली सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने तहरीर में बताया है कि संविदकर्मी विवेक 3 कंप्यूटर सेट, 1 आधार किट लैपटॉप, एक प्रिंटर व अन्य सामग्री लेकर गत 6 नवंबर से गायब है। उसके फोन नंबर भी बंद जा रहा है। घर पर कर्मचारियों को भेजकर खोजा गया पर कहीं पता नहीं पड़ा। खंड शिक्षा अधिकारी ने अब 20 दिन बाद पुलिस को मुक़दमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?