बसई अरेला पुलिस ने दबोचा रेपिस्ट
आगरा। थाना बसई अरेला के एक गांव में महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन दिन पूर्व घर से खेत पर गई महिला से युवक ने दुष्कर्म किया था और फरार हो गया था। पीडिता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी। दर्ज मामले में वांछित आरोपी करन पुत्र विष्णु निवासी गुर्जारामजस को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Posts
aurguru news:खंदारी के पास अचेतावस्था में मिली युवती
SP_Singh Aug 25, 2024 0