बांग्लादेश की टीम भारत में एसजी गेंद से टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर टेंशन में

ढाका। पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीतने वाली बांग्लादेश की टीम को भारत में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। हालांकि बांग्लादेश की टीम इसको लेकर टेंशन में है। भारत में उसे एसजी गेंद से टेस्ट मैच खेलने हैं, जबकि पाकिस्तान में उसने कूकाबुरा गेंद से खेल कर उसे मात दी थी। एसजी टेस्ट गेंद लाल रंग की होती है।

Sep 12, 2024 - 13:37
 0  2
बांग्लादेश की टीम भारत में एसजी गेंद से टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर टेंशन में

 

 

 

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में तीन तरह की गेंदें इस्तेमाल की जाती हैं। इनमें एसजी गेंद, कूकाबुरा और ड्यूक गेंदें होती हैं। हर देश अपनी पसंद के हिसाब से टेस्ट मैचों में इन गेंदों को प्रयोग में लाते हैं। एसजी गेंद सिर्फ भारत में इस्तेमाल होती है, जबकि कूकाबुरा का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे करती हैं जबकि ड्यूक बॉल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में खेली जाती है। खास बात यह है कि एसजी गेंद भारत में बनाई जाती है, कूकाबुरा का प्रोडक्शन ऑस्ट्रेलिया में होता है और ड्यूक गेंद का उत्पादन इंग्लैंड में होता है। अगर एसजी और कूकाबुरा के बीच के अंतर की बात की जाए तो दोनों में मुख्य अंतर सिलाई का होता है। जहां एक ओर एसजी बॉल की सिलाई हाथ से की जाती है, वहीं कूकाबुरा की सिलाई मशीन से होती है।

मशीन की सिलाई की वजह से गेंद को सीम मूवमेंट ज्यादा नहीं मिलती। हाथ से सिलाई होने की वजह से एसजी की सीम ज्यादा उभरी हुई होती है और इस कारण सीम मूवमेंट भी ज्यादा मिलती है। भारत में पिचें ज्यादा खुरदुरी होती हैं, जिस वजह से एसजी जैसी गेंद चाहिए होती है, जो लंबे समय तक शेप न गंवाए। एशियाई पिचों पर एसजी गेंद के साथ रिवर्स स्विंग भी अन्य गेंद के मुकाबले ज्यादा मिलती है। जबकि, कूकाबुरा की गेंद उछाल भरी पिच के लिए उपयुक्त होती हैं।


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow