बांग्लादेश ने हिंदुओं से कहा- नमाज, अजान के दौरान दुर्गापूजा की गतिविधियां रोक दें

ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदू समुदाय के लोगों से कहा है कि नमाज और अजान के दौरान दुर्गापूजा संबंधी कोई भी गतिविधि नहीं करें। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल जहांगीर आलम ने कहा कि अजान और नमाज के पांच मिनट पहले दुर्गापूजा संबंधी सभी तरह की गतिविधियों को रोक दें।

Sep 12, 2024 - 14:32
 0  11
बांग्लादेश ने हिंदुओं से कहा- नमाज, अजान के दौरान दुर्गापूजा की गतिविधियां रोक दें

लेफ्टिनेंट जनरल आलम ने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग किसी भी तरह का शोर नहीं करें और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कतई नहीं करें। उन्होंने कहा कि इस साल देश में 32 हजार से अधिक पूजा पंडाल लगाए जा रहे हैं और इनकी सुरक्षा 24 घंटे की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि पूजा पंडाल की संख्या पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कुछ बढ़ जाए।

इस बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश में पूरी धार्मिक सदभाव की स्थिति है। हम कानून-व्यवस्था के उल्लंघन की अनुमति किसी को भी नहीं देंगे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow