आगरा में वर—वधू का भा रहीं विंटेज कारें, शादी को रॉयल टच देने के लिए 'अंग्रेजी बीट दे' बुक हो रहे बैंड—बाजे, फोटोज में देखें तैयारी

आगरा। देव प्रबोधिनी एकादशी (देव उठान) के बाद शादियां शुरू हो जाएंगी। नवंबर के महीने में सबसे पहला मुहूर्त 17 तारीख को होगा। इसे लेकर बाजार कमर कस रहा है। एक नया ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है। इस बार बारात में घोड़ी-बग्घी, स्पोर्ट्स कारों की बजाय क्लासिक गाड़ियां नजर आएंगी। शादी को रॉयल लुक देने के लिए महंगी डेकोरेशन, रॉयल वेन्यू, किसी फेमस कलाकार की परफॉरर्मेंस को तरजीह दी जा रही है। बैंड—बाजार बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

Oct 15, 2024 - 18:22
 0  638
आगरा में वर—वधू का भा रहीं विंटेज कारें, शादी को रॉयल टच देने के लिए 'अंग्रेजी बीट दे' बुक हो रहे बैंड—बाजे, फोटोज में देखें तैयारी
आगरा में वर—वधू का भा रहीं विंटेज कारें, शादी को रॉयल टच देने के लिए 'अंग्रेजी बीट दे' बुक हो रहे बैंड—बाजे, फोटोज में देखें तैयारी
आगरा में वर—वधू का भा रहीं विंटेज कारें, शादी को रॉयल टच देने के लिए 'अंग्रेजी बीट दे' बुक हो रहे बैंड—बाजे, फोटोज में देखें तैयारी
आगरा में वर—वधू का भा रहीं विंटेज कारें, शादी को रॉयल टच देने के लिए 'अंग्रेजी बीट दे' बुक हो रहे बैंड—बाजे, फोटोज में देखें तैयारी
आगरा में वर—वधू का भा रहीं विंटेज कारें, शादी को रॉयल टच देने के लिए 'अंग्रेजी बीट दे' बुक हो रहे बैंड—बाजे, फोटोज में देखें तैयारी

बैंड—बाजा संचालक तैयारियों में जुटे हैं। इसका कारण शादी को रॉयल टच देने के लिए उनके ऊपर पड़ने वाला फरमाइशों का दबाव है। आज मेरे यार की शादी है..., तेरे मेरे बीच में कैसा है बंधन... जैसे पुराने गीतों की जगह गायक यो—यो हनी सिंह के अंग्रेजी बीट दे और वेस्टर्न संगीत ने अपनी जगह बना ली है। शादियों में अब बैंड—बाजों पर वेस्टर्न संगीत ही सुनाई देने लगा है। 

देवोत्थान से शुरू होने जा रहे सहालग के लिए बैंड संचालकों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। नये गानों की धुनों की लगातार प्रेक्टिस की जा रही है। इस बार बैंड नये साजो-सामान के साथ अपनी प्रस्तुति देते नजर आएंगे।

इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में सहालगों के अधिक मुहूर्त होने से बैंड संचालक काफी उत्साहित हैं। साथ ही युवा पीढ़ी बैंड संचालकों से नई-नई डिमांड रख रही है। युवाओं की डिमांड को ध्यान में रखकर बैंड संचालकों ने अपने बेड़े में नये साजो-सामान शामिल करना शुरू कर दिया है।

शहर के प्रतिष्ठित मिलन बैंड के संचालक भरत शर्मा ने बताया कि इस बार युवाओं की माँग को देखते हुए अपने बेड़े में उन्होंने बरात आँन व्हील्स को शामिल किया है। 

उन्होंने बताया कि आजकल दूल्हे घोड़ी या बग्गी की जगह विंटेज कार में बैठकर वधू के दरवाज़े पर जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने विंटेज कार को भी अपने बैंड में शामिल किया है। भरत शर्मा बताते हैं कि एनआरआई दूल्हे विंटेज कार की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं।

साज वादकों के लिए नई ड्रेस तैयार कराई जा रही है। दिसंबर में फिर ड्रेस में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंड के साथ चलने वाली लाइटिंग भी नयी डिजायन में तैयार कराई जा रही है।

बैंड के साथ साथ अब नयी तकनीकि भी शामिल की जा रही है। भरत शर्मा ने बताया कि पहले बैंड के साथ तोप चलती थी, जो कागज की कतरन या फूलों की बारिश करती थी, अब उसके स्थान पर नये-नये सामान आ गए हैं। 

उन्होंने बताया कि इस बार बैंड में सीओ 2 गन, पेपर ब्लास्ट गन, गोल्ड पायरो तथा कलर ब्लास्ट को भी शामिल किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor