aurguru news: पाक सेना पर बलूच विद्रोहियों का बड़ा हमला, 23 पंजाबियों को भूना

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में बलूच विद्रोहियों ने भीषण हमला किया है। अपने नेता नवाब बुग्‍ती की बरसी पर बलूच विद्रोहियों ने कम से कम 23 पंजाबियों को ट्रकों और बसों से उतारकर उन्‍हें भून डाला। बताया जा रहा है कि बलूच लिबरेशन आर्मी के हथियारबंद सदस्‍यों ने इन गाड़‍ियों को रोका और उनके पहचान पत्र देखने के बाद पंजाबी मूल के लोगों को भून डाला।

Aug 26, 2024 - 13:44
Aug 26, 2024 - 13:56
 0  23
aurguru news: पाक सेना पर बलूच विद्रोहियों का बड़ा हमला, 23 पंजाबियों को भूना

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए सभी लोग पंजाब प्रांत के थे। यह घटना मुसाखैल जिले में हुई है। वहीं बीएलए ने एक बयान जारी करके दावा किया है कि मारे गए लोगों की संख्‍या 62 है। बीएलए ने बताया कि नागरिकों के कपड़े पहनकर जा रहे पाकिस्‍तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा गया है। बलूचों ने 10 गाड़‍ियों को आगे के हवाले कर दिया।
पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने बसों से यात्रियों को उतारकर और उनके पहचान पत्र देखने के बाद कम से कम 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया में सोमवार को आयी खबरों के अनुसार, यह घटना बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में हुई। डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, मूसाखेल के सहायक आयुक्त नजीब ककार ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने राराशम इलाके में एक अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और बसों से यात्रियों को नीचे उतारा। मृतकों की पहचान पंजाब प्रांत के निवासियों के रूप में की गयी है। खबर के अनुसार, हथियारबंद लोगों ने 10 वाहनों को भी आग लगा दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकवाद की इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आतंकवाद के कायरतापूर्ण कृत्य में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं। बुगती ने कहा कि आतंकवाद और उनके मददगार बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान सरकार आतंकवादियों को पकड़ लेगी। मूसाखेल में हमले से करीब चार महीने पहले पंजाब के लोगों को निशाना बनाते हुए ऐसा ही हमला किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor