इस्कॉन के चिन्मय दास की रिहाई की मांग को लेकर विहिप व बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन 

आगरा।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध और इस्कॉन के चिन्मय दास को रिहा किए जाने की मांग को लेकर वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। 

Nov 29, 2024 - 14:14
 0
इस्कॉन के चिन्मय दास की रिहाई की मांग को लेकर विहिप व बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन 

बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता जैसे ही कलक्ट्रेट पहुंचे तो पुलिस ने डीएम कार्यालय के अंदर जाने वाले रास्ते के गेट को बंद कर लिया। कार्यकर्ताओं की जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी देख पुलिस को गेट खोलना पड़ा। 

बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी ने बांग्लादेश में हिंदू संगठनों और मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार इन हमलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है, जो न केवल देश में धार्मिक सहिष्णुता के लिए संकट पैदा कर रहा है, बल्कि भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी खतरे में डाल रहा है। 

विहिप नेता सुनील पाराशर ने कहा कि हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे ये हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। विहिप इसके खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाएगा। उन्होंने चिन्मय दास की तुरंत रिहाई की मांग की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow