दयालबाग के बसंतोत्सव में खेतों पर हुआ बेबी शो

आगरा। दयालबाग में इस बार बसंतोत्सव की छटा कुछ निराली है। यहां के खेतों की रंगत कुछ अलग ही थी। तड़के यहां बेबी शो का आयोजन किया गया। पहले दो भागों में हो चुके बेबी शो का गुरुवार को फिनाले और पुरस्कार वितरण हुआ।

Mar 6, 2025 - 15:41
Mar 6, 2025 - 16:00
 0
दयालबाग के बसंतोत्सव में खेतों पर हुआ बेबी शो
दयालबाग में गुरुवार को खेतों पर हुए बेबी शो की कुछ तस्वीरें।

-तितली, फूल, मोर, आर्मी बॊय, चिड़िया और एस्ट्रोनॊट के वेश में बच्चों को देख रीझ उठा हर कोई

इससे पहले भागों में हुए बेबी शो के पहले भाग में सौंदर्य (आध्यात्मिक सौंदर्य, उच्चतम स्तर), बुद्धिमत्ता, एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रतियोगिताएं 26 फ़रवरी 2025 को आयोजित की गई थीं। इसमें तीन सप्ताह से आठ वर्ष तक के कुल 76 बच्चों ने भाग लिया। दूसरे भाग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 28 फरवरी को हुई जिसमें शिरकत करने वाले बच्चों की संख्या 15 थी।

दयालबाग में बसंतोत्सव के अंतर्गत खेतों में निरंतर हो रहे भव्य आयोजनों की विविध गतिविधियों की श्रृंखला में गुरुवार को प्रातः 4.25 बजे से खेतों पर बेबी शो का फिनाले हुआ।

बेबी शो के आयोजन की परंपरा राधास्वामी मत के छठे संत सतगुरु हुजूर मेहता जी महाराज के समय से निरंतर चली आ रही है। इसका प्रमुख उद्देश्य शिशु अवस्था से ही बच्चे के सम्पूर्ण विकास के प्रति अभिभावकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना है। प्रतिभागी के रूप में बच्चे में आत्मविश्वास, लचीलापन, रचनात्मकता आदि गुणों को विकसित करने का भी उद्देश्य रहता है। बेबी शो के 60-65 वर्षों से अधिक इस लंबे सफर में समय एवं आवश्यकतानुसार प्रतियोगिता के प्रारूप में थोड़ा बहुत बदलाव अवश्य आया, परन्तु उद्देश्य वही चला आ रहा है।

हुजूर प्रोफेसर प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं रानी साहिबा की दिव्य उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों ने प्रस्तुति दी। विशेष प्रदर्शन के अंतर्गत दयाल अनुपमा न्यारी और सन्त सुधीर की सराहनीय प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। अंत में नर्सरी स्कूल के नन्हें-मुन्नों द्वारा गाए गए पाठ एवं प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सुमधुर कव्वाली ने समां बांध दिया।

इस दौरान खेतों में उपस्थित स्थानीय एवं देश-विदेश से आए लोगों ने सेवाकार्य करने के साथ ही इस कार्यक्रम का आनंद भी लिया। लगभग 200 से अधिक सुपरमैन भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। सतसंग सभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति भी रही। प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को  श्री "गुर सरूप सूद"  (भूतपूर्व आईएएस) अध्यक्ष राधास्वामी सतसंग सभा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। 

राधास्वामी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष संत सरन भोजवानी ने कहा कि हम हर साल बसंत पर बच्चों के लिए यह प्रतियोगितात्मक फंक्शन करते हैं ताकि बच्चे स्वस्थ रह सकें। इसमें तीन से आठ साल तक के बच्चे भाग लेते हैं। दयालबाग में खेतों पर जो दयालबाग की कर्मभूमि है, पर यह आयोजन करते हैं। 

भी प्रतिभागियों, व्यवस्थापकों, निर्णायकों एवं अतिथियों को रेलेटिव मार्च पास्ट के दौरान प्रसाद वितरित किया गया।

 

ये हैं सौंदर्य प्रतियोगिता के परिणाम

सौंदर्य (आध्यात्मिक-सौंदर्य, उच्चतम स्तर) बुद्धिमत्ता एवं स्वास्थ्य परीक्षण प्रतियोगिता के तीन सप्ताह से एक वर्ष के आयु वर्ग में दर्शन न्यारी प्रथम, आलेख सतसंगी द्वितीय, नज़्म पत्तिमा तृतीय।

एक से दो वर्ष के आयु समूह में प्रेम सारंग सतसंगी प्रथम, अर्शित सतसंगी द्वितीय, अनहद सेठ तृतीय।

दो से चार वर्ष आयु समूह में शब्द ऋषि प्रथम, आरोही चौधरी द्वितीय, दीपिका कुमारी तृतीय।

चार से छह वर्ष आयु समूह में दयाल अनुपमा न्यारी प्रथम, गुरु सरन सतसंगी द्वितीय, संस्कृति सिंह और सुधि संत तृतीय।

छह से आठ वर्ष आयु समूह में प्रार्थना सतसंगी प्रथम, समा सतसंगी द्वितीय और गुरुप्रीति सतसंगी तृतीय।

फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के परिणाम

तीन सप्ताह से एक वर्ष आयु समूह में अमि दास   (तितली) प्रथम, दिव्यांश सतसंगी (गन्ना) द्वितीय और आरत सतसंगी (फूल) तृतीय।

1 वर्ष से 2 वर्ष आयु समूह में प्रारब्ध विनायक (मोर) प्रथम, सोहंग सतसंगी      (आर्मी बॉय) द्वितीय, अमृत सतसंगी (एन्तप्रेन्योर) तृतीय।

दो से चार वर्ष आयु समूह में भाग सतसंगी (तितली) प्रथम।

चार से छह वर्ष आयु समूह में सहज शर्मा (कवि रहीम दास जी) प्रथम और नज़र सतसंगी (चिड़िया) द्वितीय।

छह से आठ वर्ष आयु समूह में आरती बल्लमूडी (यमुना) प्रथम, सुमति शर्मा (तीन पत्ती) द्वितीय और अगम सतसंगी (एस्ट्रोनॉट) तृतीय।

SP_Singh AURGURU Editor