बबले का सुमित अब कभी नहीं दिखेगा, उटंगन में गिरे किशोर का शव ही बाहर आया
आगरा/पिनाहट। माता पिता की आंखों का तारा सुमित अभी कभी नजर नहीं आएगा। एक दिन पहले उटंगन नदी में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन गोताखोरों ने बरामद कर लिया है।
गांव पिढौरा में उटंगन नदी पर बने बांध से गुजरते समय पैर फिसलने से 16 साल का सुमित नदी में गिर गया था। गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, मगर कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन पीएसी के गोताखोरों ने मोटर बोट की मदद से किशोर के शव को नदी के पानी से मृत अवस्था में बाहर निकाला तो कोहराम मच गया।
पिढौरा के बबले कुमार का पुत्र सुमित पशुओं के लिए नदी पार से चारा लेकर घर लौट रहा था कि बांध पर यह हादसा हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से नदी पर पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, मगर किसी भी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। बांध से गुजरते समय पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। नदी पर पुल होता तो बबले के परिवार का चिराग न बुझता।
What's Your Reaction?