बबिता ने महिला आयोग अध्यक्ष का पदभार संभाला, अपर्णा का इंतजार

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोग के दफ्तर पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। आयोग की उपाध्यक्ष और स्व. मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधु अपर्णा यादव ने अभी पदभार नहीं संभाला है। दूसरी उपाध्यक्ष और 11 सदस्यों ने भी दायित्व संभाल लिया है।

Sep 6, 2024 - 19:44
 0  44
बबिता ने महिला आयोग अध्यक्ष का पदभार संभाला, अपर्णा का इंतजार
लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के दफ्तर में पदभार संभालने के बाद अध्यक्ष बबिता चौहान।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बबिता चौहान ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित आयोग के दफ्तर में पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया। आयोग की उपाध्यक्ष बनाई गईं स्व. मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधु अपर्णा यादव ने भी अभी पदभार नहीं संभाला है जबकि आयोग की दूसरी उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने पदभार संभाल लिया है। बबिता चौहान के साथ आयोग की 11 सदस्यों ने भी जिम्मेदारी संभाल ली। 

पदभार संभालने के बाद श्रीमती चौहान ने कहा कि अभी वे महिला आयोग की कार्यप्रणाली को समझ रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला आयोग राज्य की महिलाओं के साथ हर तरह से खड़ा दिखेगा। महिला उत्पीड़न का मामला हो या कोई और मुद्दा, राज्य की महिलाएं उत्तर प्रदेश महिला आयोग को अपने साथ पाएंगीं। आयोग महिलाओं की समस्याओं के समाधान के साथ ही उनके उत्थान में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।

अपर्णा यादव को लेकर बीते कल से ही ये चर्चाएं चल रही हैं कि महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने से वे खुश नहीं हैं। अपर्णा यादव आयोग में अध्यक्ष पद की उम्मीद लगाए हुई थीं। इन चर्चाओं के बीच अपर्णा यादव गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव और अपने चचिया ससुर शिव पाल सिंह यादव व उनकी धर्मपत्नी से मिलने पहुंचीं तो इन अटकलों को और ज्यादा बल मिला कि वे अपने पुराने घर समाजवादी पार्टी में लौट सकती हैं। कयासबाजों ने यहां तक बताना शुरू कर दिया कि महिला और बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य ने अपर्णा यादव को समझाया है। बेबीरानी मौर्य के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि सब कुछ बकवास है। अपर्णा यादव तो मंत्री बेबीरानी मौर्य से शिष्टाचारवश मिलने आई थीं। उधर भाजपा सूत्रों का भी कहना है कि अपर्णा यादव कहीं नहीं जा रहीं। वे जल्द आयोग में अपना दायित्व संभालेंगी।

महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान गुरुवार को ही लखनऊ पहुंच गई थीं। यहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आभार प्रकट किया। बबिता चौहान आगामी दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर सकती हैं। 

बता दें कि राज्य महिला आयोग में कई वर्ष से पद रिक्त चले आ रहे थे। तीन दिन पहले जब सरकार ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां की अधिसूचना जारी की तो सरकार की मशीनरी भी हरकत में आ गई। आनन-फानन में महिला आयोग के दफ्तर का कायाकल्प करने का काम शुरू हो गया। सबसे पहले महिला आयोग अध्य़क्ष के कार्यालय को संवारा गया। दफ्तर तैयार होने के बाद बबिता चौहान से सम्पर्क साधा गया। इसके बाद श्रीमती चौहान ने आयोग के दफ्तर पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor