स्कूलों में बच्चे सीख रहे पर्यावरण के अनुकूल दीवाली, नगर वासियों को भी ग्रीन और क्लीन संदेश
आगरा। दीपावली स्वच्छ एवं स्वस्थ्य तरीके से मनाने को नगर निगम ने शहर में स्वच्छ दीपावली अभियान शुरू किया है।
इसके तहत स्कूलों में जाकर नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी के वालंटियर दीपावली किस तरह से स्वस्थ्य और स्वच्छ रूप से मनाएं का संदेश बच्चों को दे रहे हैं। इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहा और बाजारों में लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।
दीपावली पर प्रदूषण को कम करने के लिए, लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे पटाखों के बजाय दीपक और मोमबत्तियों का उपयोग करें। यह न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर है, बल्कि एक पारंपरिक तरीके से दीपावली मनाने का भी एक अच्छा तरीका है।
स्कूलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जहां बच्चों को अपने शहर को स्वच्छ बनाने में उनकी जिम्मेदारी के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। बाजारों में भी दुकानदारों को सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । दुकानदारों से अपील की जा रही है कि कचरे को सार्वजनिक स्थल पर ना फेंक कर उन्हें अपने यहां डस्टबिन में रखें।
इस कार्य में सफाई मित्रों का भी सहयोग लिया जा रहा है। दुकानदारों को पॉलिथीन के बजाय कपड़े के थैले या अन्य विकल्पों का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
What's Your Reaction?