अवधेश अग्रवाल हत्याकांड: पटना पुलिस ने सीबी चेंस के डीलर पुत्र को मथुरा से पकड़ा

आगरा। आगरा के मूल निवासी और पटना के बड़े चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल हत्याकांड में बुधवार को बिहार पुलिस ने मथुरा में गोविंदनगर से कारोबारी हरीबाबू अग्रवाल के बेटे निखिल अग्रवाल और इनके ड्राइवर जितेंद्र को उठा लिया। बिहार पुलिस दोनों को अपने साथ पटना ले गई है।

Nov 6, 2024 - 23:00
Nov 7, 2024 - 09:34
 0  1406
अवधेश अग्रवाल हत्याकांड: पटना पुलिस ने सीबी चेंस के डीलर पुत्र को मथुरा से पकड़ा

-इनके ड्राइवर को भी साथ ले गई बिहार पुलिस, हत्याकांड वाले दिन इनकी गाड़ी कैमरे में कैद हुई है 

हरीबाबू अग्रवाल वर्तमान में आगरा की श्री सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष धन कुमार जैन धन्नू के स्वामित्व वाली सीबी चेंस के पटना में डिस्ट्रीब्यूटर हैं। बता दें कि इससे पहले अवधेश अग्रवाल ही पटना में सीबी चेंस के डिस्ट्रीब्यूटर थे। बाद में अवधेश अग्रवाल ने पटना में अपना ही चांदी का व्यवसाय शुरू कर दिया तो धन कुमार जैन धन्नू ने अवधेश अग्रवाल से अपनी डिस्ट्रीब्यूटरशिप वापस ले ली थी। अवधेश अग्रवाल के बाद से ही पटना की डीलरशिप हरीबाबू अग्रवाल के पास थी।

जानकार सूत्रों ने बताया कि मथुरा से पटना पुलिस द्वारा उठाए गए हरीबाबू अग्रवाल के पुत्र की एसयूवी 500 अवधेश अग्रवाल की हत्या वाले दिन पटना के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस गाड़ी के नंबर के आधार पर ही पटना पुलिस मथुरा पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर पटना चली गई।

बताया गया है कि हरीबाबू अग्रवाल के बेटे की एसयूवी 500 उस कैमरे में कैद हुई है जो अवधेश अग्रवाल के पटना स्थित आवास की गली के बाहर लगा हुआ था। बताया तो यहां तक गया है कि इसी गाड़ी से वे शूटर उतरे जिन्होंने अवधेश अग्रवाल का उनके ही आवास के भीतर जाकर खून किया था।

मथुरा के चांदी कारोबारी हरीबाबू अग्रवाल के जिस  ड्राइवर को पटना पुलिस साथ ले गई है वह मथुरा के जैत थाना क्षेत्र में रहता है। माना जा रहा है कि पटना में भी जितेंद्र ही एसयूवी 500 को चला रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor