अवधेश अग्रवाल हत्याकांडः ड्राइवर जितेंद्र किसके इशारे पर कर रहा था काम?
आगरा। आगरा के बड़े चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की पटना में हुई हत्या के मामले में दो शूटर्स को गिरफ्तार करने के लिए मथुरा में कैंप कर रही पटना पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। उधर इस मामले में सीबी चैंस के पटना स्थित डीलर हरिबाबू अग्रवाल के ड्राइवर को ही जेल भेजने को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि असली मास्टरमाइंड कौन है?
मथुरा के जैत थाना क्षेत्र के रहने वाले ड्राइवर जितेंद्र की तो अवधेश अग्रवाल से कोई दुश्मनी हो नहीं सकती थी। वह तो एक व्यवसायी का चालक भर था। आखिर जितेंद्र किसके इशारे पर काम कर रहा था? इसका खुलासा होना अभी बाकी है।
पटना पुलिस दो दिन पहले मथुरा से हरिबाबू अग्रवाल के ड्राइवर जितेंद्र के अलावा हरिबाबू के बेटे निखिल अग्रवाल को भी अपने साथ ले गई थी। पटना पुलिस ने निखिल अग्रवाल को अभी पटना में ही रोका हुआ था। उसे हर रोज पटना के पीरबहोर थाने में हाजिरी देने को कहा गया है। पुलिस ने उससे यह भी कहा है कि अभी वह पटना छोड़कर न जाए।
पटना पुलिस ने बीते कल इस घटना का आधा खुलासा करते हुए बताया था कि ड्राइवर जितेंद्र ही मथुरा के शूटर भूषण पंडित और नीरज गौतम को लेकर पटना गया था और इन दोनों ने ही अवधेश अग्रवाल की हत्या की थी।
इस खुलासे के साथ ही पटना पुलिस इन दोनों शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए मथुरा में कैंप कर रही है। सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस ने ड्राइवर जितेंद्र के पीछे की कड़ियों को क्यों नहीं जोड़ा है। सवाल यह है कि जितेंद्र किसके कहने पर दोनों शूटर्स को लेकर पटना पहुंचा था।
माना जा रहा है कि पुलिस खुलासे के अगले चरण में इस हत्याकांड की सारी कड़ियां जोड़ सकती है। यह तो साफ है कि अवधेश अग्रवाल की हत्या के पीछे या तो रंजिश है या फिर व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता ।
What's Your Reaction?