पथराव, झड़पों के बीच यूपी में तीन बजे तक मतदान औसत

लखनऊ। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ चार राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा।यूपी की नौ विधानसभा सीटों दोपहर बाद करीब तीन बजे तक सर्वाधिक वोटिंग कुंदरकी में हुई, जहां 51 फीसदी तक वोट पड़ चुके थे। कटहरी में 46.54, गाजियाबाद में 30.92 प्रतिशत, सीसामऊ में 38.50 प्रतिशत, मझवां में 41.68 प्रतिशत, मीरापुर में 46.77, खैर में 38.80 प्रतिशत, फूलपुर में 36.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह मैनपुरी के करहल में 42.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरी ओर, उत्तुराखंड के केदारनाथ सीट पर 44.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Nov 20, 2024 - 15:23
Nov 20, 2024 - 16:05
 0  20
पथराव, झड़पों के बीच यूपी में तीन बजे तक मतदान औसत

उत्तर प्रदेश में करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरपुर में पुलिस से झड़पें हुईं। सपा और भाजपा ने वोट के दौरान नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें चुनाव आयोग से कीं। करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई।

कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रही है। चमनगंज इलाके में पुलिस और आरएएफ ने लोगों को दौड़ाया। कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है।

उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है। कानपुर के सीसामऊ में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी एसीपी से भिड़ गए। उन्‍होंने एसीपी पर सपा प्रत्याशी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। सुरेश अवस्‍थी ने सपा समर्थकों पर अपनी गाड़ी में पत्‍थर मारने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में वह धरने पर बैठ गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow